DC vs SRH potential playing 11: आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर का दिन है। दिन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। विशाखापट्टनम में होने जा रहे इस मैच में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। DC ने अपना पिछला मैच यहां खेला था और एक हाई स्कोरिंग मैच में उन्हें रोमांचक जीत मिली थी। SRH को पिछले मैच में हार मिल चुकी है और वे वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे। दोनों ही टीमों के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह अपने प्लेइंग इलेवन में बहुत अधिक बदलाव नहीं करना चाहेंगे हालांकि इसके बावजूद दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं एक नजर डालते हैं इस मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन पर
DC vs SRH संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: केएल राहुल की वापसी हो चुकी है जो DC के लिए बहुत अच्छी खबर है। हालांकि राहुल को प्लेइंग इलेवन में फिट करना थोड़ी माथापच्ची का काम हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि चार नंबर पर वह समीर रिजवी की जगह ले सकते हैं। इसके साथ ही मुकेश कुमार को पिछले मैच में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी और उनके इस मैच में खेलना संदिग्ध है। अगर मुकेश इस मैच में नहीं खेले तो दर्शन नालकंडे को मौका मिल सकता है। इसके अलावा DC की टीम में अन्य किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है।
संभावित XII: जेक फ़्रेजर-मक्गर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, विपराज निगम, मुकेश कुमार/दर्शन नालकंडे।
सनराइज़र्स हैदराबाद: हर खिलाड़ी फिट है और इस मैच के लिए हर कोई उपलब्ध है। भले ही पिछले मैच में उन्हें करारी हार मिली थी लेकिन प्लेइंग इलेवन में कुछ खास बदलाव देखने को शायद ही मिलेगा। हालांकि हर्षल पटेल की जगह पर जयदेव उनादकट को मौका मिल सकता है क्योंकि हर्षल का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है और उनादकट बाएं हाथ का एक अच्छा विकल्प लेकर आ सकते हैं।
संभावित XII: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन , नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हाइनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, एडम जैम्पा।