दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच डरबन टेस्ट के दौरान मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और ऑस्ट्रलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बीच झगड़े का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ। इस वीडियो के बाद दोनों ही टीमों की तरफ से अलग-अलग और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी देखने को मिली। इस झगड़े को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर अपना फैसला सुना दिया है। आईसीसी ने डेविड वॉर्नर को नियमों के उलंघन में लेवल 2 का दोषी पाया है और उनको तीन डी-मेरिट्स पॉइंट्स दिए गए, जिसके चलते अगर भविष्य में उनके कुल चार डी-मेरिट्स पॉइंट्स हुए, तो वह 1 टेस्ट और 2 सीमित ओवरों के मैचों से बाहर हो सकते हैं। वॉर्नर के साथ डी कॉक को भी लेवल 1 का दोषी पाया गया और इसके चलते उन्हें पोर्ट एलिजाबेथ में सुनवाई का सामना करना पड़ेगा व उनकी मैच फीस में कटौती भी की जाएगी। डेविड वॉर्नर को भी दोषी पाए जाने पर उनकी मैच फीस का 75 प्रतिशत हिस्सा काटा गया। डेविड वॉर्नर और क्विंटन डी कॉक के झगड़े को लेकर ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा था कि डी कॉक ने वॉर्नर के निजी जीवन को लेकर उनके ऊपर तंज कसे थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने भी इस तरह का बयान डेविड वॉर्नर के प्रति दिया। दक्षिण अफ्रीका की एक निजी मीडिया एजेंसी ने इस वीडियो को सभी के साथ साझा किया, जिसमें साफतौर पर डेविड वॉर्नर का गुस्सा डी कॉक को लेकर बहुत ही असभ्य था। ऑस्ट्रेलिया के बाकी ख़िलाड़ी वॉर्नर को डी कॉक से दूर करने की कोशिश करते रहे थे लेकिन वह लगातार डी कॉक के लिए अपना गुस्सा जाहिर करते रहे। इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एड कोवान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास डरबन टेस्ट में इस विवाद के साथ एक और विवाद देखने को मिला, जिसमें मेहमान टीम के ऑफ़ स्पिनर नाथन लायन ने गलत तरीके से एबी डीविलियर्स के ऊपर गेंद को फेंका था। दरअसल, एबी को डेविड वॉर्नर ने नाथन लायन के साथ मिलकर रन आउट किया लेकिन आउट करने के बाद नाथन लायन का रवैया एबी के प्रति असभ्य रहा। हालांकि डरबन टेस्ट में ऑस्ट्रलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को आसानी के साथ 118 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।