'तो नतीजा कुछ और होता...', दक्षिण अफ्रीका की पहले टेस्‍ट में शिकस्‍त के बाद कप्‍तान डीन एल्‍गर ने दिया बयान

Australia v South Africa - First Test: Day 1
ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्‍ट में कुल 34 विकेट गिरे

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट रविवार को दूसरे दिन समाप्‍त हो गया। ऑस्‍ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 152 रन के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 218 रन पर ऑलआउट हुई।

मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 66 रन की बढ़त हासिल की। फिर प्रोटियाज टीम दूसरी पारी में 99 रन पर ढेर हो गई और ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 34 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे उसने चार विकेट खोकर हासिल किया।

दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान डीन एल्‍गर ने हार के बाद कहा कि 60 रन स्‍कोरबोर्ड पर और होते तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था। एल्‍गर ने मैच के बाद कहा, '60 रन और होते तो नतीजा अलग हो सकता था। मैं तो समझने में जुटा हुआ हूं कि क्‍या हुआ। यह पिच काफी तीखी थी। अगर आप गेंदबाज हैं तो इस पिच का पूरा आनंद उठाना चाहेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि बल्‍लेबाजों के लिए पिच चुनौतीपूर्ण हैं।'

एल्‍गर ने आगे कहा, 'अगर बल्‍ले और गेंद के बीच अच्‍छी प्रतिस्‍पर्धा हो तो ठीक है। मगर दूसरी साइड देखूं तो मुझे नहीं लगता कि ऐसा यहां हुआ है।' प्रोटियाज कप्‍तान ने बताया कि मैच में सबसे बड़ा फर्क क्‍या रहा। इसके बारे में खुलासा करते हुए एल्‍गर ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से स्मिथ और हेड के बीच की साझेदारी ने मैच में फर्क पैदा किया। मैं इसके अलावा ज्‍यादा कुछ सोच नहीं रहा हूं।'

अगले टेस्‍ट की तैयारी के बारे में बात करते हुए एल्‍गर ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमने सीरीज में आने के लिए बेहतर तैयारी की थी। हमन पर्याप्‍त गेंदों पर प्रहार किया, लेकिन मेरा मानना है कि इस मैच में स्थितियां बल्‍लेबाजों के लिए आदर्श नहीं थी। हम उसी तरह तैयारी कर रहे हैं और यहां से आगे लेकर चलेंगे।'

दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान ने आगे कहा, 'हमारे पास टीम में और भी कई खिलाड़ी हैं, जो मौके का इंतजार कर रहे हैं। अगर आपके पास गुणी तेज गेंदबाजी आक्रमण हो तो लोग देखना चाहते हैं। मगर वो पांच दिन का खेल देखना चाहते हैं, जो कि आज नहीं हुआ।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now