West Indies vs Bangladesh 3rd ODI: वेस्टइंडीज अपने घर पर बांग्लादेश की तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज के लिए मेजबानी कर रहा है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम ने बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। बस्सेटेरे में गुरुवार को खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने 25 गेंद शेष रहते 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 321/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 45.5 ओवर में ही 325/6 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली। वेस्टइंडीज की जीत में डेब्यूटांट आमिर जांगू की नाबाद शतकीय पारी का अहम योगदान रहा और वह प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं शेरफेन रदरफोर्ड (167 रन और 1 विकेट) को ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने दिखाया दम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने सिर्फ 9 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। यहां से सौम्य सरकार और कप्तान मेहदी हसन मिराज ने जबरदस्त साझेदारी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। इस साझेदारी को गुडाकेश मोती ने तोड़ा और सरकार 73 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए। कुछ देर बाद, मेहदी हसन भी आउट हो गए और उन्होंने 73 गेंदों में 77 रन की पारी खेली। अफीफ हुसैन के बल्ले से सिर्फ 15 रन आए। आखिरी के लगभग 20 ओवरों में महमूदुल्लाह और जाकिर अली ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। महमूदुल्लाह ने 63 गेंदों में 84 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं जाकिर भी 62 रन बनाकर नाबाद लौटे। बांग्लादेश की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
वेस्टइंडीज ने वॉर्नर पार्क में हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खास नहीं रही और और एक के बाद एक झटके लगे। टीम ने 100 रनों के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां से कीसी कार्टी और अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे आमिर जांगू ने जबरदस्त साझेदारी की, जिससे स्कोर 200 के पार पहुंच गया। कार्टी अनलकी रहे और वह शतक के नजदीक जाकर 95 रन बनाकर आउट हो गए। जांगू ने मौके को पूरी तरह भुनाया और बेहतरीन शतक जड़ा। वह आखिरी तक नाबाद रहे और 83 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। वहीं गुडाकेश मोती ने भी 31 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए रिषद हुसैन ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।