वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप को लेकर फैसला दो हफ्ते में होगा-न्यूजीलैंड क्रिकेट चीफ

वुमेंस वर्ल्ड कप
वुमेंस वर्ल्ड कप

वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर फैसला दो हफ्ते में लिया जाएगा। ये बयान न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ ग्रेग बार्सले ने दिया है। सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऐलान किया कि वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल न्यूजीलैंड में 6 फरवरी से 7 मार्च तक होगा। हालांकि कोरोना वायरस को लेकर इस पर संशय की स्थिति बरकरार है और यही वजह है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ ने कहा है कि वर्ल्ड कप को लेकर फैसला दो हफ्ते में लिया जाएगा।

रेडियो न्यूजीलैंड के साथ खास बातचीत में ग्रेग बार्सले ने कहा कि अगर इसका आयोजन होता है तो फिर हमें इस पर आखिरी फैसला लेना होगा। हमें हर चीज की तैयारी करनी होगी ताकि हम इसे एक वर्ल्ड क्लास टूर्नामेंट बना सकें। टीमें कैसे हर देश से यहां पर आएंगी, उनको क्वांरटीन कैसे किया जाएगा इस पर हमें विचार करना होगा।

ये भी पढ़ें: ब्रेट ली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को एशेज की तरह बताया

न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के मामले काफी कम आए हैं लेकिन इसके बावजूद काफी एहतियात बरतना होगा। अगर वर्ल्ड कप का आयोजन होता है तो फिर दुनिया की कई सारी टीमें वहां पर जाएंगी, ऐसे में न्यूजीलैंड में कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा रहेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट को इसके लिए कोई ठोस प्लान बनाना होगा।

आपको बता दें आईसीसी ने अक्टूबर-नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मेंस टी20 वर्ल्ड कप को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी की काफी मीटिंग हुई और उम्मीद के मुताबिक इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

सोमवार को आईसीसी की मीटिंग में वर्ल्ड कप को लेकर फैसला लिया गया

आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव मनु साहनी ने कहा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का फैसला मौजूदा परिस्थितियों को मद्देनज़र रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य लोगों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा है। मनु साहनी ने यह भी कहा कि आईसीसी फैंस के लिए दो सुरक्षित और सफल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना चाहता है।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद जो रूट ने बेन स्टोक्स को लेकर दिया बड़ा बयान

आईसीसी की आईबीसी बोर्ड ने इसके अलावा 2021 महिला वर्ल्ड कप को लेकर भी जानकारी दी है। उनकी तरफ से यह कहा गया है कि फिलहाल महिला वर्ल्ड कप का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार न्यूजीलैंड में होगा लेकिन स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता