पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की वजह से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बैटिंग में बदलाव आ गया है। दीप दासगुप्ता के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के आने से टीम में कंपटीशन काफी बढ़ गया है और इसी वजह से अय्यर ने अपनी बैटिंग में बदलाव किया है।
श्रेयस अय्यर नियमित तौर पर वनडे में भारतीय टीम का प्रमुख हिस्सा हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से टी20 में प्रदर्शन किया उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वनडे में भी वो श्रेयस अय्यर की जगह को चुनौती दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर
सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को लेकर दीप दासगुप्ता का बयान
स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में दीप दासगुप्ता ने श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
सूर्यकुमार यादव के आने से टीम में कंपटीशन काफी बढ़ गया है। उनके आने के बाद टी20 में श्रेयस अय्यर की बैटिंग भी काफी चेंज हो गई है। अगर आप उनके स्ट्राइक रेट को देखें तो वो एक अलग तरह के बल्लेबाज लग रहे हैं। मेरे हिसाब से इस तरह के कंपटीशन की वजह से दोनों ही प्लेयर्स अपने आपको बेहतर करने की कोशिश करेंगे और अपना स्टैंडर्ड ऊंचा करना चाहेंगे।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव को हाल ही में भारतीय टीम में मौका मिला है। उन्होंने टी20 सीरीज की अपनी पहली पारी में ही शानदार अर्धशतक जड़ दिया था। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर काफी समय से भारतीय टीम में हैं और अब उन्हें काफी अनुभव भी हो गया है। हालांकि सूर्यकुमार यादव के आने से मिडिल ऑर्डर में अब उनकी जगह को चुनौती जरूर मिलनी शुरु हो गई है।
ये भी पढ़ें: थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर फिर हुआ विवाद, काइले जैमिसन के जबरदस्त कैच को अंपायर ने नकारा