भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपनी सफलता का श्रेय एम एस धोनी (MS Dhoni) को दिया है। दीपक चाहर ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में उनकी मैच जिताऊ पारी का क्रेडिट चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी को जाता है।
दीपक चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार पारी खेली और टीम को एक मुश्किल हालात से मैच जिताया था। दीपक चाहर ने भुवनेश्वर कुमार के साथ जबरदस्त साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
मैंने एम एस धोनी की तरह गेम को आखिर तक ले जाने की कोशिश की - दीपक चाहर
दीपक चाहर ने उसी तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाया जैसे एम एस धोनी किया करते थे। एम एस धोनी भी इसी तरह गेम को काफी डीप लेकर जाते थे और आखिर में चौके-छक्के लगाकर मैच जिता देते थे।
तीसरे वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपक चाहर ने कहा "एम एस धोनी का मेरे ऊपर काफी बड़ा प्रभाव है। ना केवल सीएसके की तरफ से खेलते हुए बल्कि बड़े होते हुए भी हमने देखा है कि वो किस तरह से मैचों को आखिर तक लेकर जाते थे। जब भी मैं उनसे बात करता था तो वो कहते थे कि ये तुम्हारे हाथ में है कि गेम को आखिर तक ले जा सकते हो। अगर तुम ऐसा करने में कामयाब रहे तो कुछ ओवर ऐसे मिलेंगे जिससे मैच को रोमांचक बना सकते हैं। इसलिए मैं मैच को आखिर तक लेकर जाना चाहता था।"
दीपक चाहर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं और एम एस धोनी की कप्तानी में खेलते हैं। धोनी की कप्तानी में उनकी गेंदबाजी में भी काफी सुधार हुआ है और धोनी की वजह से ही शायद उनकी बल्लेबाजी में भी मैच्योरिटी देखने को मिली है।
दीपक चाहर के मुताबिक उनका ध्यान इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन पर नहीं है। बल्कि वो इस बात से खुश हैं कि मौका मिलने पर वो बल्लेबाजी में अपने आपको साबित कर सके। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप अभी भी दूर है।