दीपक चाहर की लव स्टोरी है बेहद रोमांटिक, IPL के दौरान स्टेडियम में ही किया था अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज; फिर रचाई शादी

Sneha
Deepak Chahar Birthday
दीपक चाहर और जया भारद्वाज (Photo Credit - Instagram/jayab05)

Deepak Chahar love story: टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय टीम से बाहर रहने का कारण उनके प्रदर्शन से ज्यादा फिटनेस है। दीपक के नाम टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। दीपक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस के बीच काफी छाए रहते हैं। उनकी लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है।

बीच मैदान किया था अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज

दीपक चाहर ने साल 2022 में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी की थी। दीपक और जया एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। दीपक की पत्नी जया दिल्ली में एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं, वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दीपक की बहन मालती चाहर ने जया की दीपक से मुलाकात कराई थी। दीपक चाहर और जया भारद्वाज का रिलेशनशिप लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था। फैंस भी दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

तब 2021 में दीपक चाहर ने फैंस के सामने ऐसा कुछ किया, जिसने कभी को हैरान कर दिया था। दीपक ने आईपीएल 2021 के दौरान जया भारद्वाज को स्टेडियम में ही प्रपोज किया था। जया उस समय मैच देखने आईं थी। इसी मौके का फायदा उठाकर इस तेज गेंदबाज ने उन्हें प्रपोज किया था, जिसे जया ने खुशी-खुशी स्‍वीकार किया था। इसके बाद दीपक ने लगे हाथ जया को इंगेजमेंट रिंग पहनाकर रिश्‍ते को सार्वजनिक किया था। बता दें कि उस सीजन आईपीएल दुबई में खेला गया था।

दीपक चाहर का करियर

जुलाई 2018 में टी20 के जरिए इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले दीपक ने अब तक 13 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में 16 और टी20 में 31 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 33.83 के औसत से 203 रन (दो अर्धशतक) और टी20 में 26.50 के औसत से 53 रन बनाए हैं। दीपक चाहर टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले और एकमात्र बॉलर भी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now