India tour of Sri Lanka: भारतीय टीम वर्तमान समय में जिम्बाब्वे में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद उसे श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां गौतम गंभीर पहली बार हेड कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे। 26 जुलाई से शुरू हो रहे दौरे पर गंभीर के साथ एक अलग कोचिंग स्टाफ होगा, जबकि कुछ बड़े खिलाड़ी इस दौरे से अनुपस्थित भी रहेंगे।हालांकि, इस दौरे पर बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में कुछ पुराने खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, लेकिन कुछ की वापसी फिर भी संभव नहीं लग रही। इसके अलावा, यह भी देखना दिलचस्प रहेगा कि इस दौरे पर कौन से नए खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे। बहरहाल, इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी श्रीलंका दौरे से भी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल लग रही है।3. प्रसिद्ध कृष्णा View this post on Instagram Instagram Postतेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। हालांकि, वह आईपीएल 2024 से ठीक पहले फरवरी महीने में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनकी सर्जरी भी हुई थी। वह इस समय चोट से उबर चुके हैं और पूरी तरह फिटनेस हासिल करने में लगे हुए हैं। लेकिन बीसीसीआई ने अब तक उनकी इंजरी को लेकर क्लियरेंस नहीं दिया है। आगे टीम इंडिया को कई टेस्ट मुकाबले भी खेलने हैं। इसीलिए, यह माना जा रहा है कि कृष्णा की श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है।2. दीपक चाहरतेज गेंदबाज दीपक चाहर एकसमय टीम इंडिया के नियमित सदस्य बनने के करीब थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी भी श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में वापसी मुश्किल लग रही है। आईपीएल 2024 में दीपक बीच सीजन चोटिल हो गए थे और बाद में कुछ मुकाबले खेलते नजर आए थे। उनके साथ फिटनेस की समस्या लगातार बनी रही है। इसके अलावा उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी साधारण रहा है।1. ईशान किशनबाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद से ही टीम इंडिया में नहीं चुने गए हैं। ईशान की श्रीलंका दौरे पर भी वापसी मुश्किल लग रही है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर चल रहे हैं और बीते कुछ समय में उन्होंने घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला है। वहीं, आईपीएल 2024 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।