India tour of Sri Lanka Schedule Announced : श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 3 टी20 और 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने के लिए जायेगी। दोनों टीमों के बीच पहले टी20 सीरीज का आयोजन होगा, जिसकी शुरुआत 26 जुलाई से होगी। भारतीय टीम 22 जुलाई को श्रीलंका पहुंच जाएगी और 4 दिन बाद टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी
टी20 सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई को खेला जायेगा तो दूसरा मैच 27 जुलाई को अगले दिन ही आयोजित होगा और अंतिम मुकाबला 29 जुलाई को शुरू होगा। ये सभी मुकाबले पालेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होंगे। टी20 सीरीज के 2 दिन बाद बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होगी इस सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त तो दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जायेगा और अंतिम मुकाबला 7 अगस्त को आयोजित होगा। वनडे सीरीज का आयोजन कोलंबो के मैदान पर किया जायेगा।
टीम इंडिया के नए कोच गौतम की पहली 'गंभीर' परीक्षा
गौतम गंभीर इस दौरे पर टीम इंडिया के मुख्य कोच होंगे और उनके कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत इन्हीं दो सीरीज से होगी। कयास लगाये जा रहे हैं कि टीम इंडिया की घोषणा भी आगामी कुछ दिनों में हो जाएगी। चयनकर्ता समिति के साथ गौतम गंभीर भी मौजूद रहेंगे और दोनों सीरीज के लिए मजबूत टीमों का गठन करेंगे। भारतीय टीम के कोच के रूप में गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगा जिसमें वह कामयाबी पाना चाहेंगे।
हार्दिक टी20 और केएल राहुल वनडे टीम के कप्तान बनेंगे!
टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद वनडे टीम के मुख्य कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे पर आराम दिया जा सकता है। इन दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान चुना जा सकता है। वनडे टीम के अलावा टी20 टीम का भी चयन किया जायेगा। भारत की मौजूदा युवा टीम जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है लेकिन श्रीलंका दौरे पर एक मजबूत टी20 टीम का गठन किया जा सकता है। इस टीम के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या का चयन लगभग पक्का है। भारतीय टीम के कोच और चयनकर्ता 2 साल बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत टीम का चयन कर सकते हैं और कुछ खिलाड़ियों पर लगातार भरोसा जताया जा सकता है।