Deepak Chahar comment on Malti Chahar Instagram pic: भारतीय टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह क्रिकेट पिच पर कमाल का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लेते हैं, तो फैंस की नजरें उनके परिवार पर भी बनी रहती हैं। क्रिकेटर के साथ अक्सर उनकी वाइफ जो अपनी खूबसूरती के चलते चर्चा में आ जाती हैं। लेकिन, खूबसूरती और स्टाइल के मामले में दीपक की बहन मालती चाहर भी कम नहीं हैं। उनका अंदाज इतना कातिलाना है कि वह अपनी भाभी से भी दो कदम आगे हैं।
एक्ट्रेस मालती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मालती पेशे से मॉडल हैं और अक्सर अपने लुक्स फैंस के साथ शेयर करती हैं। मालती हर तरह की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं, चाहें वह वेस्टर्न हो या फिर इंडियन। हाल ही में मालती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिस पर उनके भाई और भारतीय क्रिकेटर दीपक ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है।
मालती चाहर की तस्वीर पर दीपक चाहर ने लुटाया प्यार
मालती चाहर ने सोमवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने दो खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। मालती अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड हीरोइन को कड़ी टक्कर देती हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वहीं मालती पर उनके भाई दीपक चाहर भी प्यार लुटाने में पीछे नहीं रहे। दीपक ने मालती की पोस्ट पर इमोजी शेयर कर प्यार जताया है।
मिस्ट्री गर्ल के नाम से वायरल हुई थीं मालती चाहर
मालती चाहर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को चीयर करने के लिए पहुंची थी, उस समय 'मिस्ट्री गर्ल' के रूप में वायरल हो गई थीं, जिसके बाद हर कोई उनके बारे में जानने को बेताब था। मालती ने एक इंटरव्यू के दौरान इस वाकये के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वह मिस्ट्री गर्ल के नाम से फेमस हुई थी तो उस वक्त दीपक चाहर के व्यूज भी बहुत बढ़ गए थे।