Fans trolls Deepak Chahar'sister Malti Chahar: हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा 2 का खुमार हर किसी पर चढ़ा हुआ है। पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई। हर कोई फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन के सिग्नेचर स्टेप की वीडियो बना रहा है। वहीं भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर भी कुछ ऐसा ही करती नजर आईं। मालती चाहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अल्लू अर्जुन के सिग्नेचर स्टेप कर रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर मालती चाहर को ट्रोल कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है।
मालती चाहर को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल
मालती चाहर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के टाइटल सॉन्ग पुष्पा-पुष्पा पर डांस मूव कर रही हैं। वहीं मालती ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में झुकने का नहीं लिखा है। मालती चाहर ने कल पुष्पा 2 मूवी देखी थी, जिसके बाद उन्होंने यह वीडियो बनाकर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस मालती की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। वहीं मालती को इस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
एक यूजर ने मालती की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है कि केवल दीपक भाई की वजह से मैं शांत हूं। वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि अरे दीदी आप सिंपल ही ठीक हो अंजलि अरोड़ा मत बनो। एक अन्य ने लिखा दीपक भाई की वजह से कमेंट नहीं कर रहा हूं नहीं तो...। एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा कि अरे मालती ऐसा मत कर यार।
मालती चाहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मालती अपनी खूबसूरत तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। मालती चाहर की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मालती चाहर के एक मिलियन फॉलोअर्स हैं।