‘क्रिकेटर होता तो शादी...,’ CSK के स्टार खिलाड़ी की बहन को मिला खास प्रपोजल

मालती चाहर
मालती चाहर (photo credit: instagram/maltichahar)

Malti Chahar new pictures: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली, उसी तरह उनकी बहन मालती चाहर भी काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। अपने लुक्स और सुंदरता से मालती बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। सुपर मॉडल और एक्ट्रेस मालती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल जीतती रहती हैं। मालती के फोटो शेयर करते ही फैंस कमेंट की लाइन लगा देते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके फैंस खास तरीके से प्यार लुटा रहे हैं।

मालती चाहर ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

मालती चाहर सोशल मीडिया की दुनिया में काफी पॉपुलर हैं और कई बार तो फैंस उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी कर चुके हैं। हाल ही में मालती ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

उनका गाउन, मेकअप वाकई उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। मालती इन तस्वीरों में बहुत सुंदर लग रही हैं, जिसकी वजह से फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने तो उन्हें प्रपोज ही कर दिया और कमेंट में लिखा कि अगर मैं क्रिकेटर होता तो तुमसे शादी कर लेता। वहीं, पोस्ट पर कई सारे फैंस ने मालती की खूबसूरती की तारीफ की।

मालती के पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/maltichahar)
मालती के पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/maltichahar)

फेमिना मिस फोटोजेनिक और मिस सुडोकू की विजेता

आपको बता दें कि मालती चाहर कई वेब सीरीज और विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं मालती कई ब्यूटी पेंजेट भी अपने नाम कर चुकी हैं। फेमिना मिस इंडिया दिल्ली 2014 की मालती दूसरी उपविजेता रही थीं, जबकि फेमिना मिस फोटोजेनिक और मिस सुडोकू की विजेता भी रह चुकी हैं। इसके अलावा मालती ने 2009 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब भी जीता था। मालती पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन हैं और अक्सर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के मैच देखने आती हैं। इंस्टाग्राम पर मालती के एक मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अपने साथ-साथ परिवार की भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now