Harry Brook scored hundred against New Zealand: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने चार करोड़ रुपये में खरीदा था। 25 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अपनी इस खुशी को शानदार शतक लगाकर जाहिर किया है। ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह शतक तब लगाया है जब उनकी टीम 45 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। 22वें टेस्ट में यह उनका सातवां शतक है जो उनकी रनों की भूख को दिखाता है। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान ब्रूक ने 2000 टेस्ट रन पूरे करके एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
हैरी ब्रूक ने बनाया ये रिकॉर्ड
ब्रूक ने 2000 रनों का आंकड़ा छूते ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वह दूसरे सबसे कम गेंदों में टेस्ट में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। ब्रूक को अपने 2000 रन पूरे करने के लिए केवल 2300 गेंदें ही लगी। उनके ही हमवतन बेन डकेट के नाम सबसे कम गेंदों में 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
इसी साल 16 अक्टूबर को डकेट ने मात्र 2293 गेंदों में अपने 2000 टेस्ट रन पूरे किए थे। ब्रूक का टेस्ट रिकॉर्ड इतना अदभुत है कि देखकर लोगों की आंखें दंग हो जाती हैं। ब्रूक ने अपने छोटे से करियर में ही 60 से अधिक की औसत और लगभग 90 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। टेस्ट में मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए इतनी अधिक स्ट्राइक-रेट होना ही काफी बड़ी चीज है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाए थे। इसमें केन विलियमसन (93) का योगदान सर्वाधिक रहा। ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए ब्राइडन कार्स और ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने चार-चार विकेट चटकाए।
इसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी की बढ़त हासिल करने के करीब है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 319-5 का स्कोर बना लिया है और अब वे पहली पारी में केवल 29 रन पीछे हैं। ब्रूक 132 और कप्तान बेन स्टोक्स 37 रन बनाकर नाबाद हैं।