KL Rahul Set to Play Against SRH: आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी अच्छी रही है। टीम ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। अब डीसी अपना दूसरा मैच 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी। आगामी मुकाबले से पहले दिल्ली के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो SRH के खिलाफ होने वाले मुकाबले में केएल राहुल भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
केएल राहुल को लेकर सामने आई बड़ी खबर
बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल एलएसजी के खिलाफ हुए मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी मां बनने वाली थीं। राहुल ने मैच के दौरान ही फैंस के साथ अपने पिता बनने की जानकारी शेयर की थी और फ्रेंचाइजी ने जीत दर्ज करने के बाद अपने स्टार बल्लेबाज को बधाई देने के लिए ड्रेसिंग रूम में खास तरह का सेलिब्रेशन मनाया था। उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया गया था।
पहली बार दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने हैं केएल राहुल
राहुल आईपीएल के पिछले तीन सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन इस बार वो दिल्ली के स्क्वाड में शामिल हैं। डीसी ने राहुल को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ की मोटी रकम में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था। फ्रेंचाइजी ने राहुल को कप्तानी करने का भी ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने बतौर खिलाड़ी खेलना चुना। इसी वजह से अक्षर पटेल को टीम का लीडर बनाया गया है।
अक्षर की कप्तानी में टीम ने पहले मुकाबले में LSG को 1 विकेट से हराया था और अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। SRH के खिलाफ भी डीसी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। राहुल की टीम में आने से दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा। उनका हालिया फॉर्म भी काफी अच्छा रहा है, ऐसे में SRH के गेंदबाजों को राहुल से बचकर रहना होगा।