Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bengaluru Women: WPL 2025 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन उसके ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए, परिणामस्वरूप टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर का सामना किया और अपने सभी विकेट खोकर 141 का स्कोर बनाया। आरसीबी को अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए 142 का लक्ष्य हासिल करना होगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा और ओपनर शेफाली वर्मा अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गईं। खराब शुरुआत से टीम को संभालने का काम जेमिमा रोड्रिग्स ने कप्तान मेग लैनिंग के साथ किया। रोड्रिग्स ने तेजी से रन बटोरे और दूसरे विकेट के लिए लैनिंग के साथ 59 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को सातवें ओवर में जॉर्जिया वैरहम ने तोड़ा और रोड्रिग्स 22 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, उनकी पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।
जेमिमा रोड्रिग्स के आउट होते ही लड़खड़ाई दिल्ली की पारी
दिल्ली कैपिटल्स की पारी जेमिमा रोड्रिग्स के आउट होते ही ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी। आठवें ओवर में मेग लैनिंग भी आउट हो गईं, जिनके बल्ले से 19 गेंदों में 17 रन आए। एनाबेल सदरलैंड ने 13 गेंदों में 19 रन का योगदान दिया। वहीं सीजन का अपना पहला मैच खेल रहीं ऑलराउंडर मरिजाने कैप के बल्ले से 13 गेंदों में 12 रन आए। साराह ब्राइस ने 19 गेंदों में दो चौकों की मदद से 23 रनों की पारी खेली, जबकि शिखा पांडे ने 14 रन बनाए। नियमित अंतराल पर विकेटों के सिलसिले के कारण दिल्ली की पारी ट्रैक पर आ ही नहीं पाई और अंतिम ओवर की तीन गेंद शेष रहते ही सिमट गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से रेणुका सिंह और जॉर्जिया वैरहम ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।
142 का लक्ष्य रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए मुश्किल नहीं माना जा सकता है। हालांकि, अगर दिल्ली के गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया तो आरसीबी के लिए दिक्कतें हो सकती हैं।