कौन है दिल्ली कैपिटल्स का सबसे सीधा खिलाड़ी? अक्षर पटेल ने किया बड़ा खुलासा; इस प्लेयर का लिया नाम

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने बताया सबसे सीधे खिलाड़ी का नाम (photo credit: instagram/delhicapitals)

Axar Patel reveals name of calmest player: भारत में इस वक्त हर किसी पर आईपीएल का खुमार छाया हुआ है, हर रोज इस टीम के साथ मैच फैंस के रोमांच को और बढा देता है। खास बात तो यह है जहां पूरे साल सभी खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आते हैं वहीं आईपीएल में एक- दूसरे को हराने की होड़ में लगे रहते हैं। इसी बीच आईपीएल फ्रैन्चाइजी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल टीम के राज खोलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने टीम के सबसे सीधे खिलाड़ी का नाम भी बताया और उनकी तारीफ भी की, आपको बताते हैं कौन है वह।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स टीम का सबसे सीधा खिलाड़ी

आप सोच रहे होंगे कि दिल्ली कैपिटल्स का सबसे सीधा खिलाड़ी कौन है, या उसके बजाय सब बिगड़े हुए हैं क्या। यह काफी मजेदार वीडियो है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम बस में नजर आती है। कोई अपने फोन तो कोई टेबलेट में बिजी नजर आ रहा है। तभी टीम का एक खिलाड़ी कप्तान अक्षर पटेल के पास आता है और उनसे पूछते हैं कि अक्षर भाई एक बात बताओ, आप इस टीम के कप्तान हो, दिल्ली कैपिटल्स स्कूल के प्रिंसिपल हो। आगे वो अक्षर पटेल से कहते हैं कि आप कप्तान हो तो ये बताओ कि टीम का सबसे बिगड़ैल बच्चा कौन है, जिसको संभालना मुश्किल होता है।

Ad

इस पर अक्षर पटेल कहते हैं कि बिगड़ैल बच्चा तो नहीं लेकिन सबसे सीधा बच्चा ये है जो बगल में बैठा है आप देख रहे हो इसे कितना शांत है। अक्षर पटेल की बाजू में केएल राहुल बैठे हुए होते हैं, केएल राहुल की तारीफ करते हुए अक्षर पटेल कहते हैं कि इस स्कूल का सबसे सीधा बच्चा यही है इनको ना सिर्फ अपने काम से मतलब होता है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। 100 में से 98 नंबर लाने है, बस फटाफट अपना काम किया हो गया था। इस दौरान केएल राहुल एकदम चुप शांत नजर आए। इस पटेल हंसाने के मूड में कहते हैं कि देखों अभी भी नहीं बोल रहा है। फैंस इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

फैन कमेंट (photo credit: instagram/klrxworld)
फैन कमेंट (photo credit: instagram/klrxworld)

एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि इसका मतलब सारे बिगड़े हुए हैं। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि अरे हमारे दमाद जी शरीफ हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications