New style of Delhi Capitals Players: आईपीएल के 18वें सीजन के मैचों का सफर अब पूरी रफ्तार के साथ चल रहा है। जहां एक के बाद एक हर दिन रोचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी बीच अब शनिवार को इस सीजन का एक और डबल हेडर मैच खेला जाएगा। इस दिन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। दोपहर में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स से होगा दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच
आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें प्लेऑफ के लिए पूरी जी-जान लगा रही हैं। जहां अब इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के गढ़ माने जाने वाले चेपॉक में उनका सामना करना है। इस मैच में शानदार लय में दिख रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम तैयारी में जी-जान से जुटी हैं। कई नए खिलाड़ियों के साथ खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक तरफ से तैयारी में कोई कमी नहीं रख रही है। तो दूसरी तरफ उनके खिलाड़ी मस्ती का मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का खास अंदाज, डांस स्टेप्स करते दिखे खिलाड़ी
इसी तरह से चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाले बड़े मुकाबले से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की मस्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें इस टीम के 3 खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस, जैक फ्रेजर-मैक्गर्क और ट्रिस्टन स्टब्स जोर-शोर से मस्ती में भी डूबे नजर आ रहे हैं और डांस के एक से एक अलग-अलग स्टेप्स कर रहे हैं। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो चला है और डांस स्टेप्स फैंस की पसंद बन गए हैं।
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मस्ती के मूड़ में दिख रहे हैं और डांस स्टेप्स कर रहे हैं। जिसमें दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस के साथ ही टीम के युवा ओपनर खिलाड़ी जैक फ्रेजर-मैक्गर्क और ट्रिस्टन स्टब्स भी मौजूद हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी एक गाने पर डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं। अलग-अलग मूव्स से इन्होंने फैंस का दिल जीत लिया और ये वीडियो अब खूब वायरल होने लगा है।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम का इस सीजन अब तक बढ़िया प्रदर्शन रहा है। जहां उन्होंने पहले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को मात दी और दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया।