Axar Patel wishes wife Meha Patel birthday: आईपीएल 2025 में भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की कमान संभाल रहे हैं। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अक्षर के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि उनकी लविंग वाइफ मेहा पटेल का बर्थडे है। कप्तान की भूमिका के साथ-साथ अक्षर पटेल बेस्ट हसबैंड भी हैं। बिजी रहने के बावजूद 12 बजते ही उन्होंने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंंट इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर अपनी वाइफ को बर्थडे विश किया और अपनी फीलिंग्स को शेयर करते हुए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है। आपको दिखाते अक्षर पटेल का खास पोस्ट।
अक्षर पटेल ने प्यार भरे अंदाज में मेहा पटेल को किया बर्थडे विश
आज के इस खास मौके पर अक्षर पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने खुशनुमा पलों की तमाम तस्वीरों को शेयर किया। तस्वीरों में अक्षर पटेल, अपनी लविंग वाइफ मेहा पटेल के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर प्यार भरे अंदाज में लिखा "जन्मदिन मुबारक हो जान! तू मेरी जिंदगी का सबसे सुंदर हिस्सा है... और मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम भी। हर खुशी, हर मुश्किल में तेरे साथ होने का एहसास ही अलग होता है। तेरे बिना ये सफर अधूरा सा लगता है। लव यू हमेशा!"
डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट के तौर पर काम करती हैं मेहा पटेल
मेहा पटेल का जन्म 26 मार्च, 1997 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। शादी से पहले अक्षर पटेल और मेहा ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया था। मेहा पटेल पेशे से डाइटिशियन हैं। उनकी Dt नाम की एक न्यूट्रिशन फर्म है और वह एक डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट के तौर पर काम करती हैं। मेहा एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो इंस्टाग्राम पर न्यूट्रिशियन, सुपरफूड और स्वस्थ आहार के बारे में कंटेंट शेयर करती हैं। इसके अलावा, वह एक निजी इंस्टाग्राम अकाउंट भी चलाती हैं, जहां वह ट्रेवल और लाइफ स्टाइल से जुड़े पोस्ट शेयर करती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं।