DC vs LSG players battle to watch out for : आईपीएल 2025 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों में कई सारे जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं और इसी वजह से एक बेहतरीन मुकाबला होने की उम्मीद है। ऋषभ पंत अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने के लिए उतरेंगे। यह पहली बार होगा जब वो दिल्ली के खिलाफ कोई मैच खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल से भी काफी ज्यादा उम्मीद होगी कि वो अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को सफलता दिलाएं।
दोनों ही टीमों में कई सारे जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं और इसी वजह से इन तीन प्लेयर्स के बीच शानदार बैटल देखने को मिल सकता है।
3.फाफ डू प्लेसी vs शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया है। ऐसे में उनके ऊपर निगाह रहेगी कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए फाफ डू प्लेसी ओपन करते हुए नजर आएंगे और ऐसे में फाफ डू प्लेसी और शार्दुल ठाकुर के बैटल पर हर किसी की निगाह होगी कि कौन भारी पड़ता है।
2.मिचेल मार्श vs मिचेल स्टार्क
मिचेल मार्श पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। मार्श लखनऊ के लिए ओपनिंग करेंगे तो मिचेल स्टार्क दिल्ली के लिए गेंदबाजी में शुरुआत करेंगे। इसी वजह से इन दोनों प्लेयर्स के बीच के बैटल पर हर किसी की निगाह रहेगी कि कौन भारी पड़ सकता है।
1.ऋषभ पंत vs अक्षर पटेल
दोनों ही टीमों के कप्तानों के बीच की यह जंग देखने लायक होगी। ऋषभ पंत अपनी पुरानी टीम को हराने के लिए उतरेंगे। जबकि उनके जाने के बाद कप्तानी संभालने वाले अक्षर पटेल चाहेंगे कि अपने पुराने कप्तान को पहले ही मैच में पटखनी दे दी जाए। पंत तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आएंगे और अक्षर पटेल भी उसी वक्त गेंदबाजी के लिए आ सकते हैं। ऐसे में दोनों प्लेयर्स के बीच का बैटल जबरदस्त हो सकता है।