DC vs LSG Live Telecast Details : आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। हर एक फैन की निगाह इस मैच पर टिकी हुई है। इसकी वजह यह है कि इस मुकाबले में दो दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ खेलने उतरेंगे। ऋषभ पंत कई सालों के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में होंगे और वहीं केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेंगे। हालांकि अभी तक उनका इस मैच में खेलना तय नहीं है।
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को अपना कप्तान बनाया है। उनके पास फाफ डू प्लेसी, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर मैक्गर्क और मिचेल स्टार्क जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के पास भी कप्तान ऋषभ पंत के अलावा मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, डेविड मिलर और निकोलस पूरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। हालांकि टीम के कई सारे गेंदबाज इस वक्त इंजरी का शिकार चल रहे हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स को इसकी कमी काफी खल सकती है। शार्दुल ठाकुर को लखनऊ ने अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया है और वो खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
अब हम आपको बताते हैं कि इस मैच का सीधा प्रसारण आप टीवी और मोबाइल पर कब और कहां देख सकते हैं।
आईपीएल 2025 की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
अगर आपको आईपीएल के मैचों का लुत्फ टीवी पर उठाना है तो फिर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैचों का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। वहीं अगर आप मोबाइल पर मैचों को देखना चाहते हैं तो फिर इसके लिए जियोहॉटस्टार ऐप पर आपको जाना होगा। इस मैच को भी शाम 7:30 बजे से इन्हीं दोनों प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
फ्री में कैसे देख सकते हैं DC vs LSG का आईपीएल मुकाबला
अगर आप फ्री में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो जियो ने इसके लिए भी कुछ प्लान जारी किए हैं। उदाहरण के लिए अगर आप 299 का रिचार्ज करवाएंगे तो आपको जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा और आप फ्री में मैचों का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके अलावा अगर आप 100 रुपए का क्रिकेट पैक डालते हैं तो फिर 3 महीने के लिए आपको जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा और आप मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।