KL Rahul Joins Delhi Capitals Camp : आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे होम ग्राउंड विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स फैंस के मन में यही सवाल चल रहे थे कि केएल राहुल कब तक उपलब्ध हो पाएंगे और वो पहले मुकाबले में खेलेंगे या नहीं। अब केएल राहुल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने केएल राहुल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला मुकाबला खेलेंगे या नहीं इसको लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है। दरअसल केएल राहुल पिता बनने वाले हैं और इसी वजह से पहले तो यह कयास लगाए जा रहे थे कि वो शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहेंगे और शायद टीम के साथ भी लेट जुड़ें। हालांकि केएल राहुल ने अब टीम को तो ज्वॉइन कर लिया है लेकिन उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार है।
अक्षर पटेल ने केएल राहुल को लेकर स्थिति नहीं की स्पष्ट
केएल राहुल को लेकर कप्तान अक्षर पटेल और कोच हेमांग बदानी ने भी स्थिति साफ नहीं की है। अक्षर पटेल ने कहा है कि निजी कारणों की वजह से केएल राहुल पहले मैच में खेल भी सकते हैं नहीं भी खेल सकते हैं। जबकि कोच हेमांग बदानी का कहना है कि लोगों को अभी सोमवार तक इंतजार करना होगा। अक्षर पटेल ने कहा कि केएल राहुल ने टीम को ज्वॉइन कर लिया है लेकिन अभी हमें यह नहीं पता है कि वो पहला मैच खेलेंगे या नहीं।
आपको बता दें कि केएल राहुल पहली बार अपने आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले तीन सीजन उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेले थे। लेकिन एलएसजी ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। इसके बाद डीसी ने मेगा ऑक्शन में राहुल को 14 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का भी ऑफर मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।