IPL 2025 Yesterday Match Results : आईपीएल 2025 में रविवार का दिन काफी धमाकेदार रहा। इस दिन डबल हेडर था और दो जबरदस्त मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जबकि दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ। दोनों ही मैच काफी धमाकेदार साबित हुए।
ईशान किशन के विस्फोटक शतक की बदौलत SRH की जबरदस्त जीत
सबसे पहले हम सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले की बात करते हैं। इस मैच में रनों की बरसात हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का विशाल स्कोर बनाया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने भी बखूबी मुकाबला किया लेकिन 242 के स्कोर तक ही पहुंच पाए। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ईशान किशन ने तूफानी शतक लगाया। ईशान किशन ने मात्र 45 गेंद पर ही शतक जड़ दिया। उन्होंने कुल मिलाकर 47 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को दी मात
दूसरे मैच की अगर बात करें तो यह काफी रोमांचक हुआ और आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से युवा गेंदबाज नूर अहमद ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। सीएसके के लिए नूर अहमद का यह पहला ही मैच था और उन्होंने 4 विकेट चटका दिए। मुंबई की तरफ से दीपक चाहर ने आखिर में आकर 15 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए।
टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मात्र 26 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा रचिन रवींद्र ने भी काफी जबरदस्त बैटिंग करके अंत में सीएसके को जीत दिला दी। उन्होंने 45 गेंद पर नाबाद 65 रन बनाए।