IPL 2025 : सीएसके की जबरदस्त जीत, कप्तान की तूफानी पारी; हार्दिक पांड्या के बिना मुंबई इंडियंस को मिली करारी शिकस्त

ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी (Photo Credit - @IPL)
ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी (Photo Credit - @IPL)

CSK Beat Mumbai Indians 3rd Match : आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने अभी तक 5-5 बार टाइटल अपने नाम किया है और इसी वजह से इनके बीच काफी तगड़ी राइवलरी है। यह राइवलरी इस मैच में भी देखने को मिली और काफी जबरदस्त मुकाबला हुआ। हालांकि आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड में बाजी मारी।

Ad

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 155 रन ही बना पाई। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टारगेट को रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी की बदौलत 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। इस तरह मुंबई इंडियंस के लिए एक और सीजन हार के साथ शुरु हुआ है। आईपीएल इतिहास में यह 13वीं बार है जब उन्हें सीजन के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया। उनका यह फैसला एकदम सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी भी ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। दीपक चाहर ने मुंबई इंडियंस के लिए आखिर में आकर 15 गेंद पर नाबाद 28 रन ना बनाए होते तो फिर टीम 150 का आंकड़ा भी क्रॉस ना कर पाती। सीएसके की तरफ से नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।

ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने शानदार बैटिंग कर सीएसके को दिलाई जीत

टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। महज 11 रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी की। गायकवाड़ ने मात्र 26 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि रचिन रविंद्र ने 45 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। एक समय सीएसके ने 116 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लगा था कि मुकाबला फंस सकता है। हालांकि रचिन रविंद्र ने जबरदस्त बैटिंग करके टीम को जीत दिला दी। मुंबई इंडियंस की तरफ से युवा गेंदबाज विग्नेश ने शानदार बॉलिंग करते हुए 32 रन देकर 3 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications