IPL 2024 के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस (MI vs DC) के खिलाफ 29 रनों से हार झेलनी पड़ी। मौजूदा सीजन में दिल्ली की टीम के यह पांच मैचों में चौथी हार है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे पहुँच गई है। आज के मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई और फिर बल्लेबाजी में कुछ प्रमुख नाम फ्लॉप साबित हुए।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 234 रन बनाये, जो इस वेन्यू पर टीम का सबसे बड़ा टोटल भी है। मुंबई की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय रोमारियो शेफर्ड (10 गेंद 39*) और टिम डेविड (21 गेंद 45*) की जोड़ी को जाता है। इन दोनों ने आखिरी के ओवरों में धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और 13 गेंदों में अविजित 53 रनों की साझेदारी की। 235 के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पृथ्वी शॉ के 66 और ट्रिस्टन स्टब्स के नाबाद 71 रनों की मदद से पूरे ओवर खेलकर 205 का ही स्कोर बना पाई।
ऋषभ पंत ने डेथ ओवर की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बताई सुधार की जरूरत
दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद, कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश दिखे और उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पावरप्ले में हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे। हां, बाद में इसे बदलने की कोशिश की लेकिन जब आप पर दबाव बढ़ता है, 15-16 से अधिक का रन रेट होता है, तो यह बहुत मुश्किल होता है। एक ओवर इधर-उधर मोमेंटम को बदल सकता है। हम एक-दूसरे को या तो दोष दे सकते हैं या उस पर सुधार करने की कोशिश कर सकते हैं।"
पंत ने आगे गेंदबाजी को लेकर बात की और कहा, "हां, हमारे पास कुछ खराब ओवर (गेंद के साथ) थे, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है। गेंदबाजों को विकेट में गेंदबाजी करने की जरूरत थी, धीमी और विविधताएं महत्वपूर्ण थीं। गेंदबाजों को परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझने की जरूरत थी। हम अपनी डेथ ओवरों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सुधार करने को देखेंगे।"