Desert Vipers vs Dubai Capitals, Qualifier 1: ILT20 2025 में प्लेऑफ के मैच शुरू हो चुके हैं, जिसमें पहला क्वालीफायर बुधवार (5 फरवरी) को दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेला गया। इस मैच में दुबई कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में जरूरी 12 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बना ली। पहले खेलते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने 20 ओवर में 189/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स ने 20 ओवर में 193/5 का स्कोर बनाया। दुबई कैपिटल्स के ऑलराउंडर गुलबदीन नैब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एलेक्स हेल्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत खराब रही और ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद, एलेक्स हेल्स ने धुआंधार बल्लेबाजी की और मैक्स होल्डन के साथ मिलकर स्कोर को 100 तक पहुंचाया। हेल्स ने सिर्फ 32 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। वहीं होल्डन ने 26 गेंदों में 36 रन बनाए। डैन लॉरेंस ने 25 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया, जबकि सैम करन के बल्ले से 24 रन आए। आखिरी के 10 ओवर में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और सिर्फ 89 रन ही जोड़ सकी। दुबई कैपिटल्स की तरफ से कैस अहमद और गुलबदीन नैब ने दो-दो विकेट झटके।
गुलबदीन नैब रहे टीम की जीत के हीरो
लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स को एडम रॉसिंगटन और शाई होप की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। होप ने 17 रन बनाए, जबकि रॉसिंगटन ने 31 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। कप्तान सैम बिलिंग्स ने 16 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया। वहीं रोवमैन पॉवेल के बल्ले से 13 रन आए। इन सब के बीच गुलबदीन नैब ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और दुबई कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने मोहम्मद आमिर के खिलाफ आसानी से ऐसा कर लिया। गुलबदीन ने 39 गेंदों में 62 रन बनाए। वहीं सिकंदर रजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने ही मैच फिनिश किया।