Delhi Capital Creates History: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के तीसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की टीम ने लगातार तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। मेग लैनिंग की कप्तानी में तीनों सीजन के फाइनल में प्रवेश करने वाली दिल्ली पहली टीम बन गई है। डब्ल्यूपीएल 2025 में दिल्ली का मुकाबला फाइनल में मुंबई इंडियंस या गुजरात जॉयट्स में से किसके साथ होगा इसका फैसला 13 मार्च को होगा।
तीनों सीजन में दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर रहकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनती आ रही है। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लैनिंग अभी टीम को डब्ल्यूपीएल का ताज जिताने में सफल नहीं हो सकी हैं और दोनों बार सीजन में रनर-अप रही। अब इस बार देखना होगा कि क्या दिल्ली अपना पहला डब्ल्यूपीएल खिताब जीतने में कामयाब होती है या नहीं।
WPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के आंकड़े
डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग की अगुवाई में कुल 8 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज की और दो में टीम को हार का सामना करके 12 प्वाइंट्स के साथ टेबल में सबसे टॉप पर थी। फाइनल में दिल्ली का मुकाबला हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस (एमआई) के साथ हुआ था, जहां दिल्ली को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान लैनिंग को सीजन में सबसे ज्यादा 345 रन बनाने के चलते पर्पल कैप से नवाजा गया था।
WPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के आंकड़े
2024 डब्ल्यूपीएल में एक बार फिर दिल्ली की टीम टॉप पर रही थी। 8 मैचों में 6 में जीत और दो में हार के चलते 12 प्वाइंटस के साथ सबसे पहले फाइनल में एंट्री मारने वाली टीम बनी थी। फाइनल में दिल्ली का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ था। आरसीबी ने 8 विकेट से खिताबी जीत हासिल की थी।
WPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के आंकड़े
दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीसरी बार 8 में से 5 मुकाबलों में जीत और 3 हार के साथ 10 प्वांइट्स के साथ टेबल में पहले स्थान पर कब्जा किया है। फाइनल मुकाबला दिल्ली अपने नाम कर पाएगी या नहीं इसके लिए हमें अभी 15 मार्च की रात का इंतजार करना होगा। 15 मार्च को हमें डब्ल्यूपीएल 2025 की विजेता टीम मिल जाएगी।