Ranji Trophy 2024-25 Delhi squad for second phase: भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के रण में एक बार फिर से खिलाड़ी उतरने जा रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण का कारवां 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसी बीच दिल्ली के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत के दूसरे चरण में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
पिछले ही दिनों डीडीसीए ने दिल्ली के संभावित स्क्वाड में विराट कोहली और ऋषभ पंत के नाम को शामिल किया था, जिसके बाद से ही फैंस इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के खेलने को लेकर जानने को उत्सुक है। इसी बीच गुरुवार को रिपोर्ट में आया कि दिल्ली की टीम का चयन शुक्रवार को किया जा सकता है और ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल सकते हैं।
दिल्ली की टीम नजर आ सकते हैं ऋषभ पंत और विराट कोहली
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो दिल्ली का अगला रणजी मैच सौराष्ट्र से 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस मैच के लिए डीडीसीए शुक्रवार को टीम के फाइनल स्क्वाड का ऐलान कर सकता है, जिसमें बताया जा रहा है कि टीम की कप्तानी भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करेंगे। लेकिन वहीं विराट कोहली के खेलने को लेकर अब तक कोई खबर नहीं मिली है।
डीडीसीए के एक अधिकारी ने टीम सेलेक्शन को लेकर बताया कि कल दोपहर (शुक्रवार, 17 जनवरी) में चयन बैठक होगी और संभावना है कि सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच के लिए ऋषभ पंत कप्तान होंगे। इस बयान से साफ हो गया है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे समय के बाद एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं विराट कोहली को लेकर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है। आपको बता दें कि डीडीसीए ने अपने संभावित खिलाड़ियों के ऐलान के बाद बताया था कि ऋषभ पंत, विराट कोहली और हर्षित राणा को एडिशनल खिलाड़ियों के तौर पर चुना है और उनकी उपलब्धता वो खुद तय करेंगे।