IND vs PAK: ‘टीवी टूटने की आवाज..’, पाकिस्तान की हार के बाद दिल्ली पुलिस ने लिए मजे, मजेदार ट्वीट कर उड़ाया मजाक 

भारत ने पाकिस्तान पर दर्ज की रोमांचक जीत (Photo Courtesy: Delhi Police X)
भारत ने पाकिस्तान पर दर्ज की रोमांचक जीत (Photo Courtesy: Delhi Police X)

Delhi Police Viral Tweet, IND vs PAK: 9 जून को न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम भारत के रंग में रंगा नजर आया। दरअसल, रविवार को यहां भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से करारी शिकस्त दी। इस हाइवोल्टेज मुकाबले में एक वक्त ऐसा लगा कि भारत के हाथ से मैच फिसल रहा है लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने टीम की कमाल की वापसी कराई और पाकिस्तान टीम के रनों पर ब्रेक लगा दिया। भारत की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम की जीत के जश्न में दिल्ली पुलिस भी शामिल हुई। दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान टीम का मजाक उड़ाते हुए मजेदार ट्वीट किया।

Ad

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी टीम का उड़ाया मजाक

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से मजेदार ट्वीट किया। दिल्ली पुलिस ने न्यूयॉर्क पुलिस विभाग को टैग करते हुए लिखा ‘हमने दो तेज आवाजें सुनी हैं। एक इंडिया...इंडिया और दूसरा शायद टूटे हुए टेलीविजन की। क्या आप इसकी पुष्टि कर सकते हैं?’ दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया यह मजेदार ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को दिल्ली पुलिस का पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ाने का अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

Ad

भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस धमाकेदार मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 119 रन बनाए थे। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 31 गेंद पर 6 चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम द्वारा बनाए गए इतने कम स्कोर को देखकर सभी को ऐसा लगा कि यह मुकाबला पाकिस्तान आसानी से जीत लेगी।

हालांकि भारतीय गेंदबाजों के मंसूबे कुछ और ही थे। उन्होंने पाकिस्तान बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखा और पूरी टीम को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन पर रोक लिया। भारत की ओर से दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 14 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। बुमराह को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications