Rohit Sharma on India win vs Pakistan : टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। रोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने हाफ टाइम के समय खिलाड़ियों से क्या कहा था, जिसकी वजह से टीम के अंदर एक नया जोश आ गया और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मुकाबला जीत लिया। रोहित शर्मा के मुताबिक उन्होंने कहा था कि अगर हम ऑल आउट हो सकते हैं तो फिर पाकिस्तान भी हो सकती है।
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराकर लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 19 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 119 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान टीम पूरे ओवर खेलकर 113/7 का ही स्कोर बना पाई। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (3/14) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान को आखिरी 2 ओवर में 21 रन चाहिए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करके उनको ये रन नहीं बनाने दिए।
रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को दिया था खास संदेश
भारतीय टीम जब 119 रनों पर ऑल आउट हुई तब किसी को नहीं लगा था कि यहां से वो जीत हासिल करेंगे लेकिन गेंदबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा,
हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी। हमारी जब आधी पारी खत्म हुई थी तो उस वक्त तक हम अच्छी पोजिशन में थे। हालांकि हमने वहां पर साझेदारी नहीं की और इसी वजह से ज्यादा रन नहीं बना पाए। इस तरह की पिचों पर एक-एक रन के काफी मायने होते हैं। पिछले मैच के मुकाबले ये पिच ज्यादा अच्छी थी। जिस तरह की बॉलिंग-लाइन हमारे पास है, उसे देखते हुए मुझे पूरा विश्वास था। पहली पारी के बाद जब वो बैटिंग कर रहे थे तो मैंने सबको बुलाकर यही कहा कि अगर हमारे साथ इस पर पिच पर ऐसा हो सकता है तो फिर उनके साथ भी हो सकता है। सबकी तरफ से थोड़ा-थोड़ा योगदान काफी फर्क पैदा कर सकता है।