क्रिकेट न्यूज: रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का ऐलान, इशांत शर्मा को मिली जगह 

Enter caption

दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नीतीश राणा को आधिकारिक तौर पर टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हाल ही में कप्तानी छोड़ने वाले गौतम गंभीर को भी टीम में जगह मिली है। ध्रुव शोरी टीम की उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

इसके अलावा इशांत शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है, जोकि इंग्लैंड दौरे के बाद पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। इशांत को इंग्लैंड के खिलाफ हुए आखिरी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद वो वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेले थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रणजी ट्रॉफी खेलने से इशांत शर्मा को अभ्यास का पूरा मौका मिलेगा।

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में अनुज रावत विकेटकीपिंग करेंगे। रावत ने पिछले सीजन में ही दिल्ली के लिए डेब्यू किया और सिर्फ कुछ ही मुकाबले ही खेल पाए थे। पंत इस समय विंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जिसके कारण वो रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

भारत को अंडर19 विश्वकप जिता चुके उनमुक्त चंद को टीम में शामिल किया गया है, चंद को पहले भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। नवदीप सैनी की गैरमौजूदगी में कुलवंत खेजरोलिया तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। सैनी इस समय भारत ए टीम का हिस्सा हैं और दिल्ली के लिए पहले कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे।

दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडिय में खेलेगी।

रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम इस प्रकार है:

नीतीश राणा (कप्तान), ध्रुव शोरी, गौतम गंभीर, अनुज रावत, हितेन दलाल, हिम्मत सिंह, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, विकास मिश्रा, ललित यादव, सिमरजीत सिंह, वैभल रावल, वरुण सूद, सार्थक रंजन और शिवांक वशिष्ठ।

रणजी ट्रॉफी की तमाम खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by मयंक मेहता