रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में नया क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा और नजफगढ़ के बीच स्टेडियम बनाने को लेकर चर्चा कर रही है। 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम 2020 तक बनकर तैयार हो सकता है। फिरोजशाह कोटला मैदान को 1883 में तैयार किया गया था। ये कोलकाता के इडेन गार्डन के बाद भारत का सबसे पुराना स्टेडियम है। कोटला स्टेडियम दिल्ली डेयरडेविल्स का होम ग्राउंड हैं। इसके अलावा दिल्ली रणजी टीम अपने घरेलू मैच यहां खेलती है। अभी कोटला स्टेडियम में 38,167 दर्शकों के बैठने की क्षमता था। काफी सारी सीटों से मैदान का पूरा नजारा नहीं दिखता। डीडीसीए के ट्रैज़रर रविंद्र मनचंदा के मुताबिक अधिकारी शहरी विकास मंत्रालय के 10 एकड़ के करीब जमीन को लेकर चर्चा कर रहे हैं। मनचंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि डीडीसीए का नया स्टेडियम द्वारका में होगा। जमीन मिलते ही प्रोजैक्ट शुरु कर दिया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि डीडीसीए के पास इतना पैसा कहां से आएगा। तब उन्होंने कहा कि डीडीसीए को बीसीसीआई से पिछले 3 साल का बकाया 60 करोड़ रुपये मिलना है। मनचंदा ने कहा, "नया क्लब हाउस बनाने को लेकर प्लान चल रहा है। कोटला स्टेडियम को एकेडमियों, फर्स्ट क्लास मैच और खिलाड़ियों, कोचों की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। फिरोजशाह कोटला मैदान आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के मैचों के लिए तैयार नहीं होने को लेकर चर्चा में था। लेकिन वहां सभी मैच बिना किसी परेशानी के हुए। डीडीसीए के क्रिकेट ऑपरेशंस हेड सिद्धार्थ वर्मा ने कहा, "हम लोग डीडीसीए को मॉडल क्रिकेट एसोसिएशन बनाने को लेकर विचार कर रहे हैं। जिसमें खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन सुविधाए होंगी। बीसीसीआई के करीबी सूत्रों की माने तो डीडीसीए को स्टेडियम बनाने में 250 करोड़ रुपये लगेंगे। स्टेडियम एयरपोर्ट के पास होगा, जिसकी वजह से बड़े मैचों के दौरान ट्रैफिक को कंट्रोल करने में काफी मदद होगी। एयरपोर्ट के नजदीक करीब 5,500 होटल रूम है।