ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Cricket Team) का ऐलान हो गया है। इसको लेकर टीम के मुख्य सेलेक्टर डेसमंड हेंस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस तरह का परफॉर्मेंस कैरेबियाई टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ किया था, उसी तरह का प्रदर्शन वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी करेंगे। डेसमंड हेंस के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए इस सीरीज के काफी मायने होने वाले हैं।
वेस्टइंडीज की टी20 टीम में आंद्रे रसेल समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि विस्फोटक युवा बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को ना तो वनडे टीम में जगह मिली है और ना ही उन्हें टी20 टीम में शामिल किया गया है। उन्हें दोनों ही टीमों से एक बार फिर ड्रॉप कर दिया गया है। जबकि काइले मेयर्स और जेसन होल्डर की टी20 टीम में वापसी हुई है लेकिन वनडे में इन्हें नहीं सेलेक्ट किया गया है। वनडे टीम की कप्तानी शाई होप करेंगे और टी20 की कप्तानी रोवमैन पॉवेल करेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत टीम बनाने की कोशिश है - डेसमंड हेंस
वेस्टइंडीज ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया था और लीड सेलेक्टर डेसमंड हेंस ने एक बार फिर उसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा,
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मिली जीत के बाद हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारी वनडे टीम ऑस्ट्रेलिया को भी कड़ी चुनौती देगी। टी20 की अगर बात करें तो फिर आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए ये हमार लिए काफी अहम सीरीज है। इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा था और उसके आधार पर ही हम आगे बढ़ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए हम एक बेहतरीन टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसका आयोजन मेलबर्न, सिडनी और कैनबरा में 2, 4 और 6 फरवरी को होगा। वहीं टी20 मुकाबले 9, 11और 13 फरवरी को होबार्ट, एडिलेड और पर्थ में खेले जाएंगे।