Devdutt Padikkal KSCA T20 auction: इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल मंगलवार को हुए महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 की नीलामी में सबसे महंगे बिके। उन्हें हुबली टाइगर्स ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर खरीदा। इस नीलामी में देवदत्त पडिक्कल को 13 लाख 20 हजार रुपये में खरीदा गया। वहीं हैरानी की बात यह रही कि टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। उन्हें किसी टीम नें नहीं खरीदा।11 से 27 अगस्त तक चलने वाली इस लीग में दर्शक शामिल नहीं होंगे।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अभिनव मनोहर और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे इस नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। पडिक्कल के बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों पर नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी बोली लगी। अभिनव मनोहर और मनीष पांडे दोनों एक समान 12.20 लाख रुपये में खरीदे गए। एक तरफ जहां मनोहर को हुबली टाइगर्स ने खरीदा तो वहीं दूसरी तरफ मनीष पांडे मैसूर वॉरियर्स से जुड़े।
गेंदबाजों का भी रहा बोलबाला
केएससीए टी-20 की नीलामी में गेंदबाजों की बात करें तो शिवमोग्गा लायंस ने कर्नाटक के तेज गेंदबाज विद्वथ कावेरप्पा के लिए 10.80 लाख रुपये की बड़ी बोली लगाई, जबकि बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने तेज गेंदबाज विद्याधर पाटिल के लिए 8.30 लाख रुपये खर्च किए। शिवमोगा लायंस ने भारत-ए के बल्लेबाज अनीश्वर गौतम को 8.20 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा, जबकि मैंगलोर ड्रैगन्स ने अनुभवी गेंदबाज़ श्रेयस गोपाल के लिए 8.60 लाख रुपये की बोली लगाई।
नहीं बिके राहुल द्रविड़ के बेटे
इस नीलामी में हैरानी की बात यह रही कि राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ अनसोल्ड रह गए। उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। बता दें कि वह पिछले सीजन मैसूर वॉरियर्स टीम का हिस्सा थे। इस टीम ने पिछले सीजन केएससीए टी-20 का ख़िताब जीता था। समित के पिछले सीजन के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने लीग में केवल 11.71 की औसत और लगभग 114 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 82 रन बनाए थे। उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते अंतिम मैचों में ड्रॉप भी कर दिया गया था।