ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के मैचों की कब होगी शुरुआत? सामने आई जानकारी

Neeraj
Presentation of the concept for North Rhine-Westphalia
Presentation of the concept for North Rhine-Westphalia's Olympic bid - Source: Getty

Cricket Schedule in Los Angeles Olympics 2028: क्रिकेट ओलंपिक में लौट आया है। ये बात सबको पता है। लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 Olympics में दुनिया भर की तमाम क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। 128 साल के बाद क्रिकेट ओलंपिक में लौट रहा है। पिछली बार जब क्रिकेट ओलंपिक में खेला गया था तब साल 1900 था। अब क्रिकेट लौटेगा तो साल 2028 होगा। और इस साल ये मैच किन तारीखों और किन वेन्यू पर खेले जाएंगे, इसका ऐलान हो चुका है।

Ad

ये मुकाबले लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर में होंगे। यहां मौजूद फेयरग्राउंड् स्टेडियम इन मैच को होस्ट करेगा। ये मुकाबले 12 जुलाई से शुरू होंगे। गोल्ड मेडल मैच 20 और 29 जुलाई को होंगे। लॉस एंजिल्स ओलंपिक में कुल 16 दिन क्रिकेट मुकाबले देखने को मिलेंगे।

महिला और पुरुष दोनों के मुकाबले इन्हीं दिनों में खेले जाएंगे। तीन साल बाद होने वाले इन इवेंट्स में कई टीमें गोल्ड मेडल की दावेदार बनकर उतरेंगी। महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में छह-छह टीमें खेलने उतरेंगी। हर टीम में 15 प्लेयर्स की स्क्वॉड रहेगी। यानी ओलंपिक में कुल 180 क्रिकेटर खेलने उतरेंगे। हर दिन दो मैच खेलने का प्रोग्राम बना है। 14 और 21 जुलाई को क्रिकेट मैच नहीं होंगे।

Ad

5 नए खेलों को किया गया शामिल

इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने 2028 ओलंपिक में क्रिकेट समेत पांच नए खेलों को शामिल करने का फैसला किया। इसमें बेसबॉल/सॉफ़्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश शामिल हैं। क्रिकेट आखिरी बार साल 1900 में ओलंपिक में खेला गया था। इसमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीम्स ने हिस्सा लिया था। सिर्फ दो टीम की मौजूदगी वाले इस इवेंट का गोल्ड मेडल ब्रिटेन ने अपने नाम किया था।

हाल ही में क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी शामिल किया गया था। 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट खेली गई थी। ये T20 मैच थे और इसका गोल्ड मेडल ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। इन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी। टूर्नामेंट का ब्रॉन्ज़ मेडल न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर जीता था। इसमें कुल आठ टीमें थीं। जबकि एशियन गेम्स में साल 2010, 2014 के बाद क्रिकेट 2022 में भी दिखा। भारत ने यहां पुरुषों और महिलाओं, दोनों कैटेगरी का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। पुरुषों की प्रतियोगिता में अफगानिस्तान के खाते में सिल्वर, जबकि बांग्लादेश के खाते में ब्रॉन्ज़ मेडल गया। महिलाओं का सिल्वर श्रीलंका और ब्रॉन्ज़ बांग्लादेश ने जीता।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications