Mitchell Starc fastest Fifer in Test: जमैका के सबीना पार्क में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी मात्र 27 रन पर समेट दिया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। बहरहाल ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच 176 रन से अपने नाम किया। मैच में तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 7.3 ओवर में केवल 9 रन दिया और 6 विकेट हासिल किए।
स्टार्क ने अपनी घातक गेंदबाजी के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने केवल 2.3 ओवर की गेंदबाजी कर 5 विकेट लेने में सफल रहे। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे तेज 5 विकेट हॉल हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
बता दें कि मिचेल स्टार्क ने केवल 15 गेंद में ही 5 विकेट हॉल करके विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है। उनके अलावा यह कारनामा एर्नी टोशेक कर चुके हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने भारत के ख़िलाफ़ साल 1947 में खेलते हुए यह कारनामा किया था। उन्होंने 19 गेंद पर 5 विकेट अपने नाम किया था। साल 2015 में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 19 गेंद में फाइफर लिया था। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड भी शामिल हैं जिन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 19 गेंदों में ऐसा किया था। शेन वॉटसन ने साल 2011 में साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ 21 गेंदों में पांच विकेट लिया था।
स्टार्क के नाम 400 टेस्ट विकेट
इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। इसके साथ ही स्टार्क सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वे 400 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई और तीसरे बाएं हाथ के गेंदबाज़ बन गए हैं।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान स्टार्क ने अपने पहले ओवर में तीन विकेट लिए। दूसरे ओवर में वे विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में दो विकेट लिया। बता दें कि 400 टेस्ट विकेट लेने के लिए मिचेल स्टार्क ने 19062 गेंदें ली। इससे पहले सबसे कम गेंद फेंककर 400 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन हैं। उन्होंने केवल 16634 गेंद फेंक 400 टेस्ट विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी।