Scott Boland hattrick vs West Indies: वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ जमैका के सबीना पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक अपने नाम किया। उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स, शमार जोसेफ और जोमेल वॉरिकन को अपना शिकार बनाया। इस हैट्रिक के साथ ही बोलैंड ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को केवल 27 रन के टोटल स्कोर पर समेट दिया। यह टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है। 26 रन के टोटल पर ऑलआउट होकर साल 1955 में न्यूजीलैंड ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
बोलैंड ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ इस मैच की दोनों पारियों में 3-3 विकेट लिए हैं। 14 टेस्ट की 27 पारियों में उनके नाम 63 विकेट हैं। 16.53 की औसत के साथ बोलैंड ने दो बार पांच-पांच विकेट लिए हैं। क्रिकइंफो के मुताबिक़ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ सिडनी बार्न्स एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जिनका औसत बोलैंड से बेहतर रहा है। बार्न्स ने अपना आखिरी टेस्ट साल 1914 में खेला था। ऐसे में बोलैंड एक सदी से अधिक समय में औसत के मामले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।
बता दें कि स्पोपोर्थ पहले ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक अपने नाम किया था। उन्होंने यह कारनामा मेलबर्न में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए साल 1878-79 में किया था। ट्रम्बल और मैथ्यूज एकलौते ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिनके नाम दो टेस्ट हैट्रिक हैं।
स्कॉट बोलैंड इन दिग्गजों की लिस्ट का बने हिस्सा
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए तीसरे टेस्ट में हैट्रिक ले बोलैंड टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि डे नाइट मैच में यह करानामा करने वाले वह पहले गेंदबाज़ हैं। वह फ्रेडरिक स्पोफोर्थ, ह्यूग ट्रम्बल, जिमी मैथ्यूज, लिंडसे क्लाइन, मर्व ह्यूजेस, डेमियन फ्लेमिंग, शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्रा और पीटर सिडल जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।
बोलैंड ने केवल दो ही ओवर की गेंदबाजी की थी और इसमें एक मेडन ओवर डाला था। उन्होंने केवल दो रन खर्च करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की है।