Ravindra Jadeja completed 7000 runs & 600 wickets: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत हार गया। वो भी महज़ 22 रनों से। रोमांच से भरे इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के लिए अंतिम क्षणों में भी संघर्ष करते दिखी पर असफल रही। भारत की तरफ़ से रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाए। हालांकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दूसरे छोर पर टिककर भारत को जीत दिलाने की कोशिश की पर सफल नहीं रहे। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले की पहली पारी में जडेजा ने शानदार 72 रन की पारी खेली थी। जडेजा भले ही भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके पर लॉर्ड्स में उन्होंने एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
अपनी 61 रन की पारी की बदौलत जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए हैं। इतना ही नहीं उनके नाम 600 विकेट भी हो गए हैं। इन आंकड़ों के साथ जडेजा ऐसा करने वाले दुनिया के केवल चौथे और दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। इससे पहले यह कारनामा भारत के कपिल देव, साउथ अफ्रीका के शॉन पोलॉक और बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने किया था।
कीर्तिमान स्थापित करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी
जडेजा के नाम 361 मैचों में 7018 रन और 611 विकेट हैं। पहले स्थान पर शाकिब अल हसन हैं जिनके नाम 14730 रन और 712 विकेट हैं। 9031 रन और 687 विकेट के साथ भारत के कपिल देव दूसरे स्थान पर विराजमान हैं। तीसरे स्थान पर शॉन पोलॉक हैं जिन्होंने 7386 रन बन हैं और 829 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट के चौथे स्थान पर जडेजा का कब्जा है।
जडेजा का ओवरऑल रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 83 मैचों में 36.97 के औसत से 3697 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में जडेजा के नाम 2806 रन दर्ज हैं। T20I में भी उन्होंने 515 रन अपने नाम किए हैं। इसके अलावा टेस्ट में 326, वनडे में 231 विकेट और T20I में 54 विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें कि तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड इस सीरीज़ में 2-1 से आगे है। इस सीरीज़ का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रफर्ड में होना है।