Shubman Gill injury update of Rishabh Pant: बीती रात टीम इंडिया लॉर्ड्स में हार गई। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम 22 रन से जीत गया। इस जीत के साथ ही पांच मैच की सीरीज में वो 2-1 आगे हैं। लॉर्ड्स में हुआ यह मैच रोमांच, ड्रामा और इमोशन से भरा रहा। कभी जीत टीम इंडिया के पाले में आते दिखी तो कभी इंग्लैड के पाले में। इस कांटे की टक्कर में आखिरी जीत मेजबान टीम की हुई।
वैसे तो टीम इंडिया की इस हार की कई वजहें रहीं पर स्टार विकेट-बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट अहम थी। उंगली में लगी चोट के कारण पंत दोनों पारियों में खुलकर खेल नहीं पाए। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए वो फिट रहेंगे? भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इसपर बात की है। पोस्ट मैच मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पंत की ज्यादा गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा,
ऋषभ स्कैन के लिए गए थे। उनकी चोट कोई ज्यादा गंभीर नहीं है, इसलिए वो 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट हो जाएंगे।
पंत को कैसे लगी चोट?
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से शुरू हुआ था। मैच के पहले ही दिन पंत को चोट लग गई थी। बता दें कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान पहली पारी के दूसरे सेशन में तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की एक गेंद को रोकने की कोशिश में उनके बाएं हाथ की उंगली चोटिल हो गई थी। इसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
चोट गंभीर होने का कारण वे इस मैच में एक बार भी विकेटकीपिंग नहीं कर पाए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि पंत ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की लेकिन इस दौरान वो लगातार दर्द में दिखे। उन्हें शॉट्स खेलने में समस्या हो रही थी।
चोट के बावजूद पंत ने पहली पारी में शानदार 74 रन रन बनाए। उन्होंने ओपनर केएल राहुल के साथ मिलकर 141 रन की अहम साझेदारी की। पर बेन स्टोक्स ने उन्हें रन आउट किया। मैच के आखिरी दिन पंत दूसरी पारी में जब बैटिंग के लिए उतरे तो टीम इंडिया को 135 रन की जरूरत थी। उन्होंने 2 चौके लगाए पर वो दर्द से परेशान दिखे और आखिर में जोफ्रा आर्चर की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए।