ENG vs IND: लॉर्ड्स की हार के बाद भारत की Playing 11 में होंगे 3 बदलाव! एक खिलाड़ी की छुट्टी पक्की, दो पर सस्पेंस

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Team India Playing 11 Changes Rishabh Pant Suspense Manchester Test: टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। इंग्लैंड ने 22 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया की कई कमजोरियां उजागर हुई हैं। टीम कॉम्बिनेशन पर भी एक बार विचार करना पड़ेगा। वहीं अगर पूर्व निर्धारित योजनाओं की बात करें तो वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण यह पहले से ही तय था कि जसप्रीत बुमराह दूसरा और चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे। ऐसे में प्लेइंग 11 भारत की मैनचेस्टर टेस्ट में बदली हुई नजर आ सकती है। ऋषभ पंत भी चोटिल हुए हैं और एक खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहा है। ऐसे में तीन बदलाव भी नजर आ सकते हैं अगर पंत फिट नहीं हुए और बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते नहीं खेले तो।

Ad

टीम में एक बदलाव कंफर्म

मगर सबसे कमजोर कड़ी जो एक बार फिर निकलकर आई है वो है नंबर 3 की पोजीशन। करुण नायर लगातार 6 पारियों में एक भी पचासा तक नहीं बना पाए। उन्होंने सिर्फ 131 रन बनाए। यह वो पोजीशन है जिस पर अक्सर किसी भी टीम की पारी निर्भर रहती है। अब चौथे टेस्ट से पहले प्लेइंग 11 पर जब बात हो रही है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इतने मौकों के बाद शायद अब करुण नायर की छुट्टी होना तय है। उनकी जगह साईं सुदर्शन को एक बार फिर मौका मिल सकता है।

Ad

पंत और बुमराह के खेलने पर सस्पेंस

ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हुए और पहले दिन के बाद से विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे। बल्लेबाजी में भी वह असहज नजर आ रहे थे। अब देखना होगा कि चौथे टेस्ट जिसमें अभी 8-9 दिन का समय है तब तक वह फिट हो पाते हैं या नहीं। कप्तान गिल ने हालांकि, मैच के बाद कहा है कि वह फिट हो जाएंगे अगले टेस्ट तक। अभी उन्हें स्कैन के लिए भी जाना है। अगर पंत नहीं खेलते हैं बाय चांस तो ध्रुव जुरेल की मैनचेस्टर में लॉट्री लग सकती है।

वहीं बुमराह के वर्कलोड की बात करें तो समझ से परे है। ऑलरेडी अभी यह गैप लंबा है। अगर पूर्व निर्धारित चीजों के हिसाब से टीम इंडिया खेलती है सीरीज में पिछड़ने के बाद और बुमराह नहीं उतरते हैं मैनचेस्टर में तो काफी आलोचना टीम मैनेजमेंट को झेलनी पड़ सकती है। अगर मैनेजमेंट अपने पहले से किए गए फैसलों पर अडिग रहा तो चौथे टेस्ट में अर्शदीप सिंह का डेब्यू हम देख सकते हैं। अर्शदीप को खिलाना अच्छा मूव हो सकता है। अगर बुमराह खेलते भी हैं तो आकाशदीप की जगह अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है। आकाशदीप भी दूसरी पारी में अपनी पिछली चोट बैक की समस्या से जूझते दिखे थे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications