बांग्लादेश टेस्ट से किया गया ड्रॉप, अब अपनी टीम के लिए बने संकटमोचक; खेली जबरदस्त पारी

देवदत्त पडीक्कल ने काफी शानदार पारी खेली (Photo Credit - @mufaddal_vohra)
देवदत्त पडीक्कल ने काफी शानदार पारी खेली (Photo Credit - @mufaddal_vohra)

Devdutt Padikkal Brilliant Batting In Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच खेले जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी के बीच अनंतपुर में तीसरा मैच हो रहा है। इस मैच में इंडिया डी की हालत उतनी अच्छी नहीं है। खासकर टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और इसी वजह से पूरी टीम अपनी पहली पारी में 183 रन पर ही सिमट गई। देवदत्त पडीक्कल के अलावा और कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया।

इंडिया ए की टीम ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए। शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद बैटिंग करने उतरी इंडिया डी का भी प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे। कप्तान श्रेयस अय्यर खाता तक नहीं खोल पाए और संजू सैमसन सिर्फ 5 रन ही बना सके। इसी वजह से टीम काफी मुश्किलों में आ गई।

देवदत्त पडीक्कल ने मुश्किल समय में खेली 92 रनों की पारी

इंडिया डी के लिए देवदत्त पडीक्कल ने इस पारी में संकटमोचक की भूमिका निभाई। एक तरफ से विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से पडीक्कल टिके हुए थे। उन्होंने 124 गेंद पर 15 चौके की मदद से 92 रनों की पारी खेली। इसी वजह से इंडिया डी की टीम किसी तरह 183 रन बनाने में कामयाब रही। अगर वो ऐसी पारी ना खेलते तो फिर टीम की हालत और भी बुरी होती।

आपको बता दें कि देवदत्त पडीक्कल को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंडियन टीम में नहीं शामिल किया गया था। उनकी बजाय केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत और सरफराज खान जैसे प्लेयर्स पर भरोसा जताया गया। हालांकि अब देवदत्त पडीक्कल ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है। अगर वो दूसरे टेस्ट मैच में भी इसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं तो फिर दूसरे टेस्ट मैच के लिए जरूर तगड़ी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी में अभी तक कई सारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन कुछ भारतीय खिलाड़ी फ्लॉप भी रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now