भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच से दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बाहर हो गए हैं। केएल राहुल की इंजरी अभी तक ठीक नहीं हुई है और डॉक्टर की सलाह के लिए वो लंदन गए हैं। इसी वजह से उनके पांचवें टेस्ट मैच में खेलने की संभावना काफी कम है। वहीं केएल राहुल के बाहर होने के बाद भारत की तरफ से एक और डेब्यू देखने को मिल सकता है। युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को उनका डेब्यू टेस्ट कैप दिया जा सकता है। रजत पाटीदार के खराब फॉर्म की वजह से पडीक्कल को खेलने का मौका मिल सकता है।
केएल राहुल की अगर बात करें तो उन्होंने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था लेकिन इसके बाद इंजरी की वजह से बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए थे। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए 90 प्रतिशत फिट थे। हालांकि पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से बीसीसीआई और एनसीए को उनकी इंजरी का दोबारा आंकलन करना पड़ा। वहीं डॉक्टर से सलाह लेने के लिए केएल राहुल अब लंदन गए हैं।
टीम मैनेजमेंट देवदत्त पडीक्कल को आजमाना चाहती है - सोर्स
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सोर्स ने बताया कि केएल राहुल की अनुपस्थिति में पडीक्कल धर्मशाला टेस्ट मैच में अपना डेब्यू करेंगे। सोर्स ने कहा,
देवदत्त पडीक्कल धर्माशाला में अपना डेब्यू करेंगे। केएल राहुल शायद इस मैच के लिए उपलब्ध ना रहें। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट देवदत्त पडीक्कल को आजमाना चाहती है, क्योंकि आईपीएल से पहले ये आखिरी इंटरनेशनल मैच है।
आपको बता दें कि देवदत्त पडिक्कल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेला था। उन्होंने इस दौरान एक शतक भी लगाया था। उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।