New Zealand T20 squad for Zimbabwe Tri-Series: जिम्बाब्वे में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज में मेजबान टीम के अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी शिरकत करती नजर आएगी। इस सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से हरारे में होनी है। वहीं न्यूजीलैंड को अपना पहला मैच 16 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। हालांकि, इससे पहले कीवी टीम को अपने स्क्वाड में कुछ बदलाव करने पड़े हैं, जिसमें से एक बदलाव इंजरी की वजह है जबकि बाकी MLC 2025 में खेल रहे खिलाड़ियों के कवर के तौर पर हैं।
फिन एलन की जगह डेवोन कॉनवे को किया गया शामिल
न्यूजीलैंड ने इस ट्राई सीरीज के लिए विस्फोटक ओपनर फिन एलन को चुना था लेकिन वह मेजर क्रिकेट लीग के दौरान चोटिल हो गए और इसी वजह से वह कुछ समय के लिए एक्शन से दूर रहेंगे। न्यूजीलैंड ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को चुना है। कॉनवे को टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है और उनके आने से बल्लेबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी।
फिन एलन के बाहर होने न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने अफसोस जताया। उन्होंने कहा,
"हम फिन के लिए वाकई बहुत दुखी हैं। मैं उनके साथ काम करने और एमएलसी से उनका शानदार प्रदर्शन जारी रखने के लिए उत्सुक था, लेकिन दुर्भाग्य से चोटें लग ही जाती हैं। हम भाग्यशाली हैं कि फिन की जगह डेवोन जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को चुन पा रहे हैं।”
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
डेवोन कॉनवे के अलावा, न्यूजीलैंड ने 3 और खिलाड़यों को भी शामिल किया है, जिसमें मिच हे, जेम नीशाम और टिम रॉबिंसन शामिल हैं। ये अभी खिलाड़ी कवर के तौर पर टीम से जुड़े हैं, क्योंकि माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स मेजर क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं, जिसका फाइनल 14 जुलाई को होना है। ऐसे में ये खिलाड़ी अगर समय से स्क्वाड नहीं ज्वाइन कर पाए तो फिर कवर के तौर पर मौका पाने वाले प्लेयर्स को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
वाल्टर ने स्क्वाड को बढ़ाने के सम्बन्ध में कहा,
"हम जानते थे कि सोमवार को होने वाले एमएलसी फाइनल में कुछ खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है, इसलिए हम संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में मिच, जिमी और टिम को ला रहे हैं।"