Finn Allen ruled out of T20 Tri-Series: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे में होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है। उनके विस्फोटक ओपनर फिन ऐलन को पैर में चोट लगने के कारण आगामी सीरीज से बाहर होना पड़ा है। ऐलन को यह चोट अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए खेलते समय लगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा है कि ऐलन की रिकवरी का टाइमलाइन तब तय किया जाएगा जब वह वापस न्यूज़ीलैंड लौटकर स्पेशलिस्ट से परामर्श लेंगे। टीम में उनके स्थान पर कौन शामिल होगा, इसका ऐलान जल्द किया जाएगा। कीवी टीम के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि ऐलन टीम के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं।यूनिकॉर्न्स की टीम के लिए ये काफी बड़ा झटका है क्योंकि प्लेऑफ में उन्हें अपने सबसे बेहतरीन बल्लेबाज की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। एलिमिनेटर में उनका सामना MI न्यूयॉर्क से होना है जो काफी शानदार फॉर्म में चल रही है। नौ मैचों में 37 की औसत और 225 की स्ट्राइक रेट के साथ ऐलन ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 333 रन बनाए हैं। सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की थी। ऐलन ने केवल 51 गेंदों में 151 रन बना दिए थे और टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। ऐलन ने केवल 49 गेंदों में 150 पूरा करके डेवाल्ड ब्रेविस के 52 गेंदों का रिकॉर्ड तोड़ा था।इस पारी में उन्होंने 19 छक्के जड़े थे जो एक टी-20 पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। 34 गेंदों में शतक लगाते हुए उन्होंने फ्रेंचाइजी टी-20 लीग का दूसरा सबसे तेज शतक भी जड़ा था। ये पारी ऐतिहासिक रही थी, लेकिन इसके बाद आठ पारियों में उनके बल्ले से केवल दो ही अर्धशतक निकले। न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार (10 जुलाई) को जिम्बाब्वे पहुंचेगी जहां 16 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका पहला मैच होना है। मिचेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने काफी मजबूत टीम का ऐलान किया है। इस टीम में ग्लेन फिलिप्स और डैरिल मिचेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं।