अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने शतक पर खुशी जताई है लेकिन साथ में ये भी कहा कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है।इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में पहले टेस्ट मैच की शुरूआत हुई। पहले बैटिंग करते हुए टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कीवी टीम ने 114 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। केन विलियमसन और रॉस टेलर जैसे दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेवोन कॉनवे ने पारी को संभाला और हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की।ये भी पढ़ें: "मैं मॉर्डन डे क्रिकेट में एबी डीविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करना पसंद करता"डेवोन कॉनवे पहले दिन 136 रन बनाकर नाबाद हैंडेवोन कॉनवे ने हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई और अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। कॉनवे और निकोल्स दिन की अंतिम गेंद तक खड़े रहे और अविजित 132 रन जोड़े। इस दौरान कॉनवे 136 और निकोल्स 46 रन बनाकर नाबाद रहे।शतक लगाने के बाद स्काई से बातचीत में डेवोन कॉनवे ने कहा "ये काफी अच्छी फीलिंग है। मुझे इस चीज को लेकर सेटल होने में टाइम लगेगा। काम अभी पूरा नहीं हुआ है लेकिन मैं काफी खुश हूं। केन विलियमसन से मेरी कुछ दिनों पहले बातचीत हुई थी और उनसे पूछा था कि ऑनर्स बोर्ड पर नाम लिखे जाने पर कैसा महसूस होता है। पहली चीज उन्होंने मुझसे कही कि अब आपकी बारी है।"You simply could not write a better script... An UNBELIEVABLE debut 100 for Devon Conway! 💯🇳🇿You can watch our quick highlights from 6.30am on the Spark Sport platform! ⭕#ENGvNZL pic.twitter.com/EDxhtGq7v2— Spark Sport (@sparknzsport) June 2, 2021आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है।ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने WTC फाइनल मुकाबले के बाद मिल रहे लम्बे ब्रेक पर कही अहम बात