ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच से न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) बाहर हो गए हैं। कॉनवे ने इंजरी की वजह से तीसरे टी20 से अपना नाम वापस ले लिया है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टिम साइफर्ट को कीवी टीम में शामिल किया गया है।
डेवोन कॉनवे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी। वो विकेटकीपिंग करते हुए इंजरी का शिकार हो गए थे। इसी वजह से वो न्यूजीलैंड के रन चेज के दौरान बैटिंग करने के लिए भी नहीं आए थे और कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब वो तीसरे टी20 से बाहर हो गए हैं। कॉनवे को हाथ में चोट लगी है और इसी वजह से अब वो वेलिंग्टन में जाकर इसकी जांच कराएंगे।
टिम साइफर्ट की अगर बात करें तो वो भी पहले इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे और इसी वजह से टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि अब उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और इसी वजह से वो इडेन पार्क में होने वाले तीसरे टी20 मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
रचिन रविंद्र के तीसरे टी20 में खेलने पर है संशय
वहीं तेज गेंदबाज जैकब डफी भी तीसरे टी20 के लिए कवर के तौर पर न्यूजीलैंड टीम को ज्वॉइन करेंगे। इंजरी की वजह से दूसरे टी20 में नहीं खेलने वाले रचिन रविंद्र को भी अगले 24 घंटे तक मॉनिटर किया जाएगा। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा कि वो तीसरे टी20 में खेलेंगे या नहीं।
आपको बता दें कि ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था। कीवी टीम को इस मुकाबले में 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड चाहेगी कि आखिरी मैच में जीत हासिल करके क्लीन स्वीप से बचा जाए।