न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के विकेटकीपर बल्‍लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) फाइनल से बाहर हो गए हैं। कॉनवे के दाएं हाथ में चोट लगी, जिसकी वजह से वो फाइनल के साथ-साथ आगामी भारत दौरे (New Zealand's tour of India) से भी बाहर हो गए हैं। कॉनवे को इंग्‍लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोट लगी जब आउट होने के बाद उन्‍होंने अपना बल्‍ला जोर से फेंका। गुरुवार को एक्‍स-रे से पुष्टि हुई कि उनके दाएं हाथ में चोट है।न्‍यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्‍टेड ने न्‍यूजीलैंड क्रिकेट की प्रेस रिलीज में बयान दिया, 'वो इस समय बाहर होकर काफी निराश हैं। डेवोन न्‍यूजीलैंड के लिए खेलने को लेकर काफी जुनूनी है और इस समय उनसे ज्‍यादा कोई और निराश नहीं है। तो हमारी कोशिश उन्‍हें ठीक करने की है।'BLACKCAPS@BLACKCAPSDevon Conway has been ruled out of the @T20WorldCup Final and following tour to India with a broken right hand. Conway sustained the injury when he struck his bat immediately after being dismissed in last night’s semi-final. More Info | on.nzc.nz/3qC95mq #T20WorldCup11:42 AM · Nov 11, 20211046157Devon Conway has been ruled out of the @T20WorldCup Final and following tour to India with a broken right hand. Conway sustained the injury when he struck his bat immediately after being dismissed in last night’s semi-final. More Info | on.nzc.nz/3qC95mq #T20WorldCup https://t.co/JIm9o6Rhxeस्‍टेड ने आगे कहा, 'मैदान में यह घटना काफी गुस्‍से में निकले रिएक्‍शन वाला दिखा, लेकिन उनके ग्‍लव पैड और बल्‍ले के बीच यह झटका लगा जहां उसने अच्‍छी चीज नहीं की, लेकिन चोट में बुरे भाग्‍य का कण रहा।'नहीं चुना कॉनवे का विकल्‍प: स्‍टेडगैरी स्‍टेड ने आगे कहा, 'डेवोन कॉनवे शानदार टीम खिलाड़ी हैं और टीम के काफी लोकप्रिय सदस्‍यों में से एक हैं। हम सभी उनके लिए महसूस कर रहे हैं। समयसीमा के कारण हम कॉनवे का विकल्‍प नहीं लेकर आ रहे हैं। भारत के खिलाफ सीमित सीरीज में भी उनका विकल्‍प उपलब्‍ध नहीं होगा। टेस्‍ट सीरीज के लिए हम विकल्‍प तैयार करेंगे।'डेवोन कॉनवे ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 167 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 38 गेंदों में 46 रन की अहम पारी खेली थी। लियाम लिविंगस्‍टोन की गेंद पर वह स्‍टंपिंग आउट हुए थे। कॉनवे ने बीच टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी संभाली थी जब यह तय हुआ कि एडम मिलने को प्‍लेइंग 11 में लाना है।न्‍यूजीलैंड ने वर्ल्‍ड कप और भारत के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्‍यीय एक ही टीम रखी है। कॉनवे भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड का हिस्‍सा थे।