पाकिस्तानी गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई के लिए कप्तान बाबर आजम ने ओस को ठहराया जिम्मेदार

Pakistan v England - 6th IT20
बाबर आजम के मुताबिक ओस की वजह से गेंदबाजी मुश्किल हो गई थी

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टीम को इंग्लैंड के खिलाफ छठे टी20 मुकाबले में मिली हार के लिए ओस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि ओस की वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल हो गया था और बल्लेबाजी काफी आसान हो गई है।

इंग्लैंड ने लाहौर में खेले गए छठे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के बेहतरीन 87 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 14.3 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने 3.5 ओवर में ही 55 रन बनाकर मैच को अपनी पकड़ में कर लिया। फिल साल्ट ने सिर्फ 41 गेंद पर 88 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान का हर एक गेंदबाज काफी महंगा साबित हुआ। शहनवाज दहानी ने दो ओवरों में 33 रन दे दिए और मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 43 रन दिए। सात मैचों की सीरीज अब 3-3 से बराबर हो गई है।

ओस की वजह से गेंदबाजी करना मुश्किल हो रहा था - बाबर आजम

बाबर आजम के मुताबिक दूसरी पारी में ओस काफी ज्यादा पड़ रही थी और इसका नुकसान गेंदबाजों को हुआ। उनके मुताबिक गेंद पर ग्रिप नहीं बन पा रही थी। उन्होंने मैच के बाद कहा,

पहले छह ओवरों ने काफी ज्यादा फर्क पैदा किया। इंग्लैंड ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया। ओस की वजह से गेंद गीली हो गई थी और स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों को इसे ग्रिप करने में काफी दिक्कतें आ रही थीं। वहीं जब गेंद गीली हो जाती है तो फिर वो बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है। हालांकि फिल साल्ट और एलेक्स हेल्स को क्रेडिट जाता है जिन्होंने तूफानी शुरूआत कर मोमेंटम इंग्लैंड के पक्ष में कर दिया।

Quick Links