धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की बड़ी वजह आई सामने, जानिए क्यों दोनों हमेशा- हमेशा के लिए हुए अलग

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तस्वीर (photo credit: instagram/dhanashree9)

Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal divorce Reason :टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी, कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में थीं। दोनों के रिश्ते के बारे में तरह-तरह की बातें सामने आ रही थीं। दोनों को लंबे समय से कैमरे के सामने नहीं देखा गया था और साल की शुरुआत में दोनों का एक-दूसरे को अनफॉलो करना तलाक की ओर इशारा कर रहा था। हालांकि, कपल ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा, जिसकी वजह से तलाक की खबरें महज अफवाह लग रही थीं, क्योंकि पहले भी दोनों के तलाक की खबरें आ चुकी थीं।

Ad

लेकिन इस बार तलाक की खबरें सच साबित हुईं। खबरों की मानें तो कोर्ट की तरफ से दोनों के तलाक पर आधिकारिक मुहर लग गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों के तलाक की सभी आधिकारिक प्रक्रियाएं बांद्रा फैमिली कोर्ट में पूरी हो गई हैं और अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं। हालांकि, कपल की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के तलाक की वजह भी सामने आई है। आपको बताते हैं कि दोनों का तलाक क्यों हुआ।

इस वजह से हुआ था दोनों का तलाक

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल पिछले 18 महीने से अलग रह रहा था और अब इनके रास्ते अलग हो गए हैं। रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से तलाक मांगा था और कल बांद्रा कोर्ट में उनके डिवोर्स पर मुहर लग गई है। जब कोर्ट ने दोनों से तलाक की वजह के बारे में पूछा तो उन्होंने 'कंपैटिबिलिटी इशू' बताया। 'कंपैटिबिलिटी इशू' का मतलब है कि दोनों की आदतें और लाइफस्टाइल आपस में मेल नहीं खाती थीं, जिसकी वजह से दोनों ने तलाक लिया है और हमेशा के लिए इस रिश्ते से आजाद हो गए हैं। हालांकि, अभी भी कपल ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी और अब खबरों की मानें तो उनका रिश्ता टूट चुका है। खबरें ये भी हैं कि तलाक में धनश्री को 60 करोड़ रुपये की एलिमनी मिली है। हालांकि, किसी भी दावे पर यकीन करने से पहले दोनों के आधिकारिक बयान का इंतजार करना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications