Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने अपने चार साल के रिश्ते को खत्म कर दिया है। दोनों तलाक के बाद दूसरी शादी करेंगे या नहीं, यह तो वक्त ही तय करेगा। तीन महीने में ही दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया था और चार साल में इसे तलाक का नाम दे दिया। कहना गलत नहीं होगा कि शादी के साल भर बाद ही दोनों के खराब रिश्ते के सबूत सोशल मीडिया पर मिलने लगे थे। कल, यानी 20 फरवरी को दोनों के तलाक की पुष्टि हो गई। अब वे हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए हैं। तलाक की खबरों के बीच एलिमनी को लेकर खबरें आईं थीं कि धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से एलिमनी के तौर पर 60 करोड़ रुपये लिए हैं। आपको बताते हैं कि एलिमनी की सच्चाई क्या है।
क्या सच में धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से 60 करोड़ रुपये की एलिमनी ली?
पिछले कुछ समय से कई पोस्ट वायरल हुईं, जिनमें कहा जा रहा था कि धनश्री वर्मा ने सेटलमेंट के तौर पर युजवेंद्र चहल से 60 करोड़ रुपये मांगे थे। वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान धनश्री के परिवार के एक सदस्य ने बयान जारी किया और एलिमनी की खबर को बेसलेस बताया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एक्ट्रेस ने कभी भी पैसे की डिमांड नहीं की। हालांकि, उन्होंने अपना नाम मीडिया के सामने उजागर करने से मना किया है।
धनश्री वर्मा के परिवार ने कहा, “एलिमनी के लिए किए गए दावे से हम बहुत नाराज हैं। मैं बता दूं कि ऐसी कोई राशि कभी नहीं मांगी गई। इन अफवाहों में जरा भी सच्चाई नहीं है। ना ही धनश्री वर्मा ने किसी प्रकार की राशि मांगी और ना ही सामने से उन्हें ऑफर की गई है। इस तरह की झूठी बातें प्रकाशित करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है, जिससे न केवल पार्टियों बल्कि उनके परिवारों को भी अनावश्यक दिक्कतें होती हैं। इस तरह की लापरवाह रिपोर्टिंग से केवल नुकसान होता है और हम मीडिया से गलत सूचना फैलाने से पहले संयम बरतने और तथ्यों की जांच करने का आग्रह करते हैं और सभी की गोपनीयता का सम्मान भी करते हैं।”